अम्बिकापुर, 22 जून 2022(घटती-घटना)। पेंशन का रुपए निकालने के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड बदल कर सेवानिवृत प्रधान पाठक के खाते से 19 हजार रुपए आहरण कर लिया। सेवानिवृत प्रधानपाठक ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विभूति प्रसाद शर्मा मनेन्द्रगढ़ रोड अंबिकापुर का रहने वाले हैं। वह सेवानिवृत शिक्षक हैं। 21 जून की शाम को 5.30 बजे वह पेंशन का रुपए निकालने अंबेडकर चौक स्थित एसबीआई का एटीएम गए थे। वहां वह एटीएम कार्ड मशीन में डाल कर प्रोसेस कर रहे थे तभी पीछे से अज्ञात व्यक्ति ने उनका ध्यान भटकाकर एटीएम कार्ड बदल लिया और दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। जब उन्होंने एटीएम कार्ड ध्यान से देखा तो पता चला की बदला हुआ है। वह तत्काल टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर अपने बैंक खाते को ब्लॉक कराया। तब तक इनके खाते से 19 हजार रुपए आहरण कर लिया गया। सेवानिवृत शिक्षक ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
