वेडिंग फंक्शन में गाउन पहनने समय ज्यादातर गर्ल्स करती हैं ये कॉमन फैशन मिस्टेक

Share

लाइव नई दिल्ली नई दिल्ली 22 जून 2022। जो गर्ल्स एंड लेडीज हैवी आउटफिट पहनना पसंद नहीं करती या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट लुक क्रिएट नहीं करना चाहतीं, उनके लिए गाउन बेस्ट ऑप्शन है। आइए, जानते हैं गाउन पहने के दौरान वे फैशन मिस्टेक

वेडिंग सीजन में ज्यादातर लड़कियों को गाउन पहनना पसंद होता है। गाउन फ्यूजन फैशन ट्रेंड के हिसाब से बहुत पसंद किए जाते हैं। खासकर जो गर्ल्स एंंड लेडीज हैवी आउटफिट पहनना पसंद नहीं करती या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट लुक क्रिएट नहीं करना चाहतीं, उनके लिए गाउन बेस्ट ऑप्शन है। गाउन देखने में भी काफी सुंदर लगता है लेकिन गाउन पहनते समय कुछ फैशन  मिस्टेक से बचना चाहिए। 

हैवी जूलरी 
गाउन कितना भी लाइट हो लेकिन फुल लेंथ होने की वजह से काफी हैवी लगता है। ऊपर से सीक्वेन, एम्ब्रायडरी जैसे वर्क इसे और भी ज्यादा हैवी बना देते हैं। ऐसे में आप इसके साथ कभी भी हैवी जूलरी न पहनें। 

अनकम्फर्टेबल फुटवेयर 
गाउन को संभालना सभी के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में अगर आप पार्टी को पूरी तरह एन्जॉय करना चाहते हैं, तो फुटवेयर हमेशा पहनें, जिनमें चलने में आपको आसानी हो। 

हेयर स्टाइल 
मिरर वर्क वाले हैवी गाउन में अक्सर ऐसा होता है कि आपके बाल बार-बार इसमें फंस सकते हैं। ऐसे में आप बन भी बना सकते हैं। आपके बाल अगर छोटे हैं, तो फिर भी आपके लिए ओपन हेयर सही है लेकिन लम्बे बालों में बन बनाना ही ठीक रहेगा। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा।  

हैवी मेकअप 
गाउन के साथ मेकअप को जितना लाइट रखेंगे, उतना ही अच्छा होगा। आप नेचुरल मेकअप ही रखें। इससे आपका लुक भी एलिगेंट लगेगा और आपका गाउन भी अच्छी तरह से हाइलाइट होगा। आप गाउन के साथ पर्ल नेकलेस पहन सकते हैं। पर्ल जूलरी  ज्यादातर आउटफिट के साथ मैच कर जाती है। 


Share

Check Also

कांग्रेस और राजनैतिक मनभेद

Share घटती घटना/अशोक ठाकुरविवाद,अर्न्तकलह,भीतरघात, आपसी आरोप-प्रत्यारोप व परिवारवाद की राजनीति का चोली-दामन का साथ नेहरु …

Leave a Reply