रोहित के सबसे ज्यादा रन और बुमराह के विकेट, पुजारा-कोहली हुए थे फेल, जानें सीरीज में क्या-क्या हुआ

Share

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली 22 जून 2022। टीम इंडिया पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। तब पांच टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेला जा सका था। कोरोनावायरस के कारण मैच को टाल दिया गया था। वही मुकाबला अब एजबेस्टन में आयोजित होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला एजबेस्टन में एक से पांच जुलाई तक खेला जाएगा। टीम इंडिया पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। तब पांच टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेला जा सका था। कोरोनावायरस के कारण मैच को टाल दिया गया था। वही मुकाबला अब एजबेस्टन में आयोजित होगा। सीरीज में अब तक क्या-क्या हुआ, किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए और किसने सबसे ज्यादा रन बनाए, इस बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।

जो रूट – फोटो : सोशल मीडिया

सीरीज के चार मैचों में क्या-क्या हुआ?पहला टेस्ट: सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में हुई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जो रूट के 64 रनों की बदौलत मेजबान टीम ने पहली पारी में 183 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार, मोहम्मद शमी ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिए। टीम इंडिया पहली पारी में 278 रनों पर सिमट गई। उसके लिए केएल राहुल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 56 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन ने पांच और जेम्स एंडरसन ने चार विकेट लिए। भारत को 95 रनों की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में इंग्लिश ने 303 रन बनाए। जो रूट ने 109 रन की पारी खेली। भारत के लिए बुमराह ने पांच, सिराज-शार्दुल ने दो-दो और शमी ने एक विकेट लिए। उसने भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया। टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 52 रन बनाए। राहुल ने 26, रोहित ने नाबाद 12 और पुजारा ने नाबाद 12 रन बनाए। ब्रॉड को एक सफलता मिली। मैच ड्रॉ हो गया। जो रूट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

केएल राहुल – फोटो : सोशल मीडिया

दूसरा टेस्ट: सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स, लंदन में आयोजित हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने 364 रन बनाए। केएल राहुल ने 129, रोहित शर्मा ने 83, विराट कोहली ने 42 और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए एंडरसन ने पांच, रॉबिंसन ने दो, मार्क वुड ने दो और मोईन अली ने एक विकेट लिए। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 391 रन बनाए। जो रूट ने 180 रन ठोके। जॉनी बेयरस्टो ने 57 और रोरी बर्न्स ने 49 रन बनाए। भारत के लिए सिराज ने चार, इशांत ने तीन और शमी ने दो विकेट लिए। इंग्लैंड को पहली पारी में 27 रनों की बढ़त मिली।
भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित की। उसके लिए अजिंक्य रहाणे ने 61, मोहम्मद शमी ने नाबाद 56, चेतेश्वर पुजारा ने 45 और बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन, रॉबिंसन और मोईन ने दो-दो और सैम करन ने एक विकेट लिए। इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 120 रनों पर ही ढेर हो गई। जो रूट ने 33 और जोस बटलर ने 25 रन बनाए। भारत के लिए सिराज ने चार, बुमराह ने तीन, इशांत ने दो और शमी ने एक विकेट लिए। भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट 151 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। विराट कोहली लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने वाले कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के तीसरे कप्तान बने। केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ओली रॉबिंसन – फोटो : सोशल मीडिया

तीसरा टेस्ट: नॉटिंघम के बाद तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया पहली पारी में 78 रनों पर ढेर हो गई। रोहित ने 19 और रहाणे ने 18 रन बनाए। बाकी कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। एंडरसन और क्रेग ओवर्टन ने तीन-तीन विकेट लिए। रॉबिंसन और करन को दो-दो सफलता मिली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए। जो रूट ने 121, डेविड मलान ने 70, हसीब हमीद ने 68 और रोरी बर्न्स ने 61 रन बनाए। भारत के लिए शमी ने चार, बुमराह-सिराज और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। इंग्लिश टीम को 354 रनों की बढ़त हासिल हुई।
भारतीय टीम दूसरी पारी में 278 रन पर ऑलआउट हो गई। पुजारा ने 91, रोहित ने 59, कोहली ने 55 और जडेजा ने 30 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए रॉबिंसन ने पांच, ओवर्टन ने तीन, एंडरसन और मोईन ने एक-एक विकेट लिए। टीम इंडिया मैच में पारी और 76 रन से हार गई। इंग्लैंड ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया। रॉबिंसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रोहित शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया

चौथा टेस्ट: सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 191 रन पर सिमट गई। शार्दुल ठाकुर ने 57 और कोहली ने 50 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने चार, रॉबिंसन ने तीन, एंडरसन और ओवर्टन ने एक-एक विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 290 रन बनाए। ओली पोप ने 81 और क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाए। भारत के लिए उमेश यादव ने तीन, बुमराह और जडेजा ने दो-दो, शार्दुल और सिराज ने एक-एक विकेट लिए। इंग्लैंड को 99 रनों की बढ़त मिली।
भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 466 रन बनाए। रोहित ने 127, पुजारा ने 61, शार्दुल ने 60, पंत ने 50 और कोहली ने 44 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए वोक्स ने तीन विकेट लिए। मोईन और रॉबिंसन को दो-दो सफलता मिली। एंडरसन, रूट और ओवर्टन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड को जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य मिला। वह 210 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया को 157 रनों से जीत मिल गई। इंग्लैंड के लिए हसीब हमीद ने 63 और रोरी बर्न्स ने 50 रन बनाए। भारत के लिए उमेश ने तीन विकेट झटके। बुमराह, जडेजा और शार्दुल को दो-दो सफलता मिली। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जो रूट – फोटो : सोशल मीडिया

सीरीज में रन बनाने में कौन है आगे?
सबसे ज्यादा रन की बात करें तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट सबसे आगे है। रूट ने चार मैच में 94 की औसत से 564 रन बनाए। उन्होंने तीन शतक लगाए। भारत की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। उन्होंने चार मैच में 368 रन बनाए। रोहित का औसत 52.47 का रहा था। उनके खाते में एक शतक है। दिलचस्प बात है कि रूट उन चार मैचों में कप्तान थे। इस बार रूट को बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेलना होगा। वहीं, रोहित इस बार कप्तान हैं। कोहली उनकी कप्तानी में खेलेंगे।

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

खिलाड़ीदेशमैचरनऔसत
जो रूटइंग्लैंड456494.00
रोहित शर्माभारत436852.57
केएल राहुलभारत431539.38
चेतेश्वर पुजाराभारत422732.43
विराट कोहलीभारत421831.14
जॉनी बेयरस्टोइंग्लैंड418426.29
रोरी बर्न्सइंग्लैंड418326.14
रवींद्र जडेजाभारत416022.86
ऋषभ पंतभारत414620.86
हसीब हमीदइंग्लैंड214028.00
जसप्रीत बुमराह – फोटो : social Media

गेंदबाजों में कौन है सबसे आगे?
बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी लिस्ट में भी पहले स्थान इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं। ओली रॉबिंसन चार मैच में 21 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। उन्होंने दो बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए। उनका औसत 21.33 का रहा है। भारत की ओर से इस मामले में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर हैं। उन्होंने चार मैच में 18 विकेट झटके हैं। इस सीरीज में बुमराह टीम के साथ हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो बुमराह लिस्ट में रॉबिंसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने बनाने वाले टॉप-10 गेंदबाज

खिलाड़ीदेशमैचविकेटऔसत
ओली रॉबिंसनइंग्लैंड42121.33
जसप्रीत बुमराहभारत41820.83
जेम्स एंडरसनइंग्लैंड41524.67
मोहम्मद सिराजभारत41430.71
मोहम्मद शमीभारत31127.55
क्रेग ओवर्टनइंग्लैंड2821.00
क्रिस वोक्सइंग्लैंड1719.71
शार्दुल ठाकुरभारत2722.00
रवींद्र जडेजाभारत2645.33
मोईन अलीइंग्लैंड3649.83

Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply