रोहित और अभिषेक के दम पर ऋचा एसडीएस सेमीफाइनल में

Share

नई दिल्ली 21 जून 2022  हरियाणा रणजी खिलाड़ी रोहित शर्मा के शानदार शतक (महज 52 गेंदों में 103 रन,12 चौके 6 छक्के) और आईपीएल खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (महज 52 गेंदों में 93 रन, 8 चौके 5 छक्के), युद्धवीर सिंह (3/49), मयंक डागर (2/37) के शानदार खेल की मदद से ऋचा एसडीएस ने सेंट स्टीफन क्रिकेट ग्राउंड मोरी गेट पर खेले जा रहे प्रथम अखिल भारतीय आरवी स्पोर्ट्स प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में भवानी युथ क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

संक्षिप्त स्कोर: भवानी युथ- 40 ओवर में 251/9 (प्रतीक रमन 65, युद्धवीर सिंह 3/49, मयंक डागर 2/37) ऋचा एसडीएस- 22 ओवर में 254/3, (रोहित शर्मा 103 रन, अभिषेक शर्मा 93)


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply