भिलाई@हत्याकाड का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपियो का मुह काला कर शहर मे घुमाया

Share


भिलाई, २१ जून 2022।
दुर्ग पुलिस ने रजीत हत्याकाड के आरोपियो का खुलासा किया है. पुलिस ने आज सभी 6 आरोपियो का मुह काला कर शहर मे जुलूस निकाला. आरोपियो को घुमाने के बाद उठक-बैठक भी कराया. इस मामले मे 2 आरोपी अब भी फरार है. फरार आरोपी मे भाजयुमो नेता लोकेश पाडेय भी शामिल है.
पुलिस ने आरोपियो को उस इलाके मे को लेकर गए, जहा वारदात को अजाम दिया था. सुपेला थाने से लेकर छावनी थाने तक अलग-अलग-इलाको मे आरोपियो को लेकर गए और वहा मुह काला करके उठक-बैठक कराया. बता दे कि आपसी रजिश मे आरोपियो ने कैप इलाके मे वारदात को अजाम दिया था. 18 जून की घटना के बाद से आरोपी फरार थे.


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply