बैकुण्ठपुर 21 जून 2022(घटती-घटना)। कोरिया जिले के शिवपुर चरचा नगरपालिका क्षेत्र से इस वर्ष पांच हज यात्रियों का दल हज यात्रा के लिए रवाना हुआ। बता दें कि सबसे पहले हज यात्रा पर जा रहे हज यात्रियों को रायपुर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया और उन्हें हज पर जाने से पहले पूरी तरह प्रशिक्षित किया गया एवम उन्हें गले लगाकर मुसाफा भी किया गया था। रायपुर प्रशिक्षण से लौटने के बाद हज यात्रा पर जाने वाले पांचों यात्रियों का दल अपने अपने घर से हज यात्रा के लिए रविवार को बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन से रवाना हुआ।
हज यात्रा पर जा रहे हज यात्रियों को सबसे पहले जामा मस्जिद शिवपुर चरचा ले जाया गया और बाद में जामा मस्जिद से ही जुलूस की शक्ल में हज यात्रियों को जामा मस्जिद से रेल्वे स्टेशन तक पहुंचाया गया। हाजियों को विदाई देने पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाजियों को बड़े ही उत्साह से हज यात्रा पर जाने की विदाई दी,इस दौरान जहां काफी हर्ष का माहौल विदाई देने पहुंचे लोगों के बीच देखा गया वहीं हज यात्रियों को भी काफी उत्साहित देखा गया। हज यात्री बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन से मुंबई तक ट्रेन का सफर करेंगे और मुंबई से सभी हवाई जहाज की यात्रा कर मक्का मदीना पहुंचेंगे। हज पर जाने वालों में नौशाद आलम रिजवी,मोहम्मद सफी, मंसूर अली,जुबेदा खातून,रहीसा बेगम शामिल हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …