- राजा मुखर्जी-
कोरबा, 21 जून 2022(घटती-घटना)। सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट गोठान निर्माण में भी गुणवत्ता को दरकिनार कर गुणवत्ताहीन निर्माण हो रहा है। इसकी उदाहरण कोरबा ब्लॉक के तिलकेजा में बनाए गए गौठान स्वयं है। ग्राम तिलकेजा में मुख्यमंत्री के
बहुउद्देशीय एवं महत्वाकांक्षी योजना गौठान में निर्माण कार्य के घटिया स्तर की पोल पहली बरसात में ही खोल दी। एक दिन की वर्षा ने ही ग्राम तिलकेजा की गौठान के शेड एवं दीवाल को ताश की पत्ते की तरह ढहा दिया ।गौठान का बरसात में इस तरह गिरना,निर्माण के घटिया स्तर का साक्षात प्रमाण है। जो मुख्यमंत्री की योजना को पलीता लगा रहा है। बिना किसी सुरक्षा के सीमेंट शेड बनाए गए, इसका नतीजा यह हुआ कि बीते दिनों हल्की हवा के साथ बारिश हुई, इसके चलते पूरा शेड ही तहस-नहस हो गया। इसमें कई पिल्लर भी धराशायी हो गए। ग्राम तिलकेजा की जनपद सदस्य श्रीमती शकुंतला कैवर्त ने इस संबंध में जांच हेतु कलेक्टर को शिकायत की है ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …