नई दिल्ली@ईडी कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर धरना दे रहे मुख्यमत्री और अन्य नेताओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


नई दिल्ली, 21 जून 2022।
ईडी द्वारा राहुल गाधी से की जा रही पूछताछ के विरोध मे आयोजित काग्रेस के सत्याग्रह आदोलन मे शामिल मुख्यमत्री भूपेश बघेल अन्य नेताओ के साथ श्वष्ठ कार्यालय की ओर जा रहे थे, मगर पुलिस ने उन्हे रोका तो वे धरने पर बैठ गए। बाद मे सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमे खाद्य मत्री अमरजीत भगत, चदन यादव, सप्तगिरि उल्का तथा काग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल है। उधर काग्रेस विधायक शैलेष पाडेय भी हृस्ढ्ढ अध्यक्ष और अन्य काग्रेस नेताओ के साथ गिरफ्तार कर लिए गए।
राहुल गाधी से प्रवर्तन निदेशालय श्वष्ठ से पूछताछ के विरोध मे काग्रेस का प्रदर्शन पाचवे दिन और भी तेज हो गया है। श्वष्ठ के दफ्तर मे राहुल गाधी से नेशनल हेराल्ड केस के बारे मे पूछताछ जारी है। वही काग्रेस मुख्यालय से श्वष्ठ कार्यालय की ओर प्रदर्शन करने जा रहे छाीसगढ़ के मुख्यमत्री भूपेश बघेल को पुलिस ने रोक लिया है। मुख्यमत्री ने सड़क पर बैठकर धरना दे दिया।
काग्रेस विधायको की दिल्ली रवानगी
सत्याग्रह आदोलन के मद्देनजर काग्रेस ने देश भर के अपने सभी सासदो-विधायको को दिल्ली बुलाया है। सुबह मत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय सहित दर्जन भर विधायक दिल्ली पहुच गए, वही कुछ अन्य विधायक और मत्री दोपहर की उड़ान से रवाना हुए है। अन्य विधायक भी रायपुर पहुच कर दिल्ली रवाना हो रहे है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply