अम्बिकापुर@वर्मी कंपोस्ट खरीदी में अनियमितता की शिकायत कलेक्टर से

Share

अम्बिकापुर 21 मई 2022 (घटती-घटना)। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया है की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नमनाकला के गोधन पोर्टल के अनुसार वर्ष 2021-22 में कुल वर्मी कंपोस्ट और सुपर कंपोस्ट की खरीदी 13 गोठानों के माध्यम से 7588820 रुपए की हुई। सहकारी बैंक मर्यादित अंबिकापुर में समिति के खाता क्रेमांक 604002152346 से केवल एक गोठान नगर निगम अंबिकापुर को दिया गया भुगतान 8410546 रुपए है। जबकि जिला पंचायत सरगुजा के पोर्टल के अनुसार समिति को 7728920 रुपए का कंपोस्ट खाद प्राप्त हुआ है। जबकि 1822260 रुपए से लेकर 2643986 रुपए तक का कंपोस्ट खाद समिति को प्राप्त नहीं हुआ है। जो खाद प्राप्त नहीं हुआ है, उसकी प्राप्ति पर भी जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी पीसी गुप्ता, पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोढ़ी सरकारी बैंक शाखा के प्रबंधक विजय कुमार यादव द्वारा लॉकडाउन के दौरान समिति प्रबंधक मुन्नालाल हरिना, कंप्यूटर ऑपरेटर सुखराम राजवाड़े से दबाव पूर्वक हस्ताक्षर लिया गया। जबकि पूरा वर्मी कंपोस्ट आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। इस पूरी अनियिमितता के कारण रासायनिक खाद क्रय हेतु राशि नहीं है, किसानों का दबाव रासायनिक खाद के लिए बढ़ता जा रहा है तथा कोई भी किसान वर्मी कंपोस्ट लेने को तैयार नहीं है। इन विषयों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संचालक राजेश कुमार सिंह, नीरज पांडे, रामप्रसाद टेकाम, रेमीलाल राजवाड़े, लहरुराम, अनीश सिंह उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ पुलिसकर्मियों को मिला दीपावली का तोहफा

Share @ टीआई के पद पर मिली पदोन्नति, आदेश जारी… रायपुर,25 अक्टूबर 2024 (ए)। राज्य …

Leave a Reply