ऋषभ पंत टी 20 विश्व कप के लिए हमारी योजना का बहुत बड़ा और अभिन्न हिस्सा हैं: द्रविड़

Share

एजेंसी बेंगलुरू 20 जून 2022।  असम में खेल पत्रकारिता के 100 साल पूरे होने पर कई समारोह होंगे।असम खेल पत्रकार संघ (एएसजेए) के अध्यक्ष सुबोध मल्ला बरुआ ने बताया कि पहला खेल समाचार एक जुलाई 1923 को प्रदेश के शिवसागर जिले में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के संबंध में असोमिया नाम के समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था। गुवाहाटी। असम में खेल पत्रकारिता अपना शतक पूरा करने के करीब है और दो जुलाई को पहली खेल रिपोर्ट के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिये बड़े समारोहों की योजना बनाई जा रही है।

असम खेल पत्रकार संघ (एएसजेए) के अध्यक्ष सुबोध मल्ला बरुआ ने बताया कि पहला खेल समाचार एक जुलाई 1923 को प्रदेश के शिवसागर जिले में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के संबंध में असोमिया नाम के समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘असम में खेल पत्रकारिता एक जुलाई को अपने 100वें वर्ष में कदम रखेगी। हम दो जुलाई से साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की योजना बना रहे हैं। संयोग से दो जुलाई को विश्व खेल पत्रकार दिवस भी होता है।’’ संस्था के सचिव इम्तियाज अहमद ने बताया कि एएसजेए दो जुलाई 2022 से एक जुलाई 2023 तक खेल समाचार प्रकाशन का शताब्दी वर्ष मनाएगा।भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ऋषभ विश्व कप के लिये हमारी योजना के अभिन्न अंग है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम का नेतृत्वकरने वाले पंत पांच पारियों में केवल 58 रन ही बना पाये, जिससे सबसे छोटे प्रारूप में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे।  भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने साफ किया कि अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों का ‘बड़ा’ और ‘अभिन्न’ हिस्सा हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम का नेतृत्वकरने वाले पंत पांच पारियों में केवल 58 रन ही बना पाये, जिससे सबसे छोटे प्रारूप में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे। द्रविड़ ने हालांकि स्पष्ट किया कि पंत टीम में बने रहेंगे। द्रविड़ ने पांचवें मैच के बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण श्रृंखला 2-2 से बराबर छ्रटने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘निजी तौर पर वह कुछ और रन बनाना पसंद करता, लेकिन यह उससे संबंधित नहीं है। निश्चित रूप से वह अगले कुछ महीनों में हमारी योजनाओं का बहुत बड़ा हिस्सा है।’’


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply