बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली 20 जून 2022। कंपनी ने हाल ही में नई ब्रेजा का पहला टीजर लॉन्च कर इसकी बुकिंग शुरू की है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस बार ब्रेजा को स्टाइल से लेकर फीचर और टेक तक बड़े स्तर पर मेकओवर देने वाली है. इससे पहले कंपनी ने साल 2020 में आखिरी बार ब्रेजा को नया कलेवर दिया था. देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी जल्दी ही अपनी सबसे सेफ कार लॉन्च करने वाली है. यह कार मारुति सुजुकी ब्रेजा का अपडेटेड वर्जन होगी. कंपनी पहले ही अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के अपडेटेड वर्जन की बुकिंग शुरू कर चुकी है. लॉन्चिंग से पहले ही मारुति की इस कार को महज 11 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं ब्रेजा की प्री-बुकिंग
कंपनी ने हाल ही में नई ब्रेजा का पहला टीजर लॉन्च कर इसकी बुकिंग शुरू की है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस बार ब्रेजा को स्टाइल से लेकर फीचर और टेक तक बड़े स्तर पर मेकओवर देने वाली है. इससे पहले कंपनी ने साल 2020 में आखिरी बार ब्रेजा को नया कलेवर दिया था. इस बार कंपनी इसके नाम में भी बदलाव करने वाली है. अब इसके नाम से विटारा को हटा रही है. नए अपडेटेड वर्जन को सिर्फ मारुति सुजुकी ब्रेजा के नाम से उतारा जाने वाला है. कंपनी ने बताया कि एरीना शोरूम या ऑनलाइन इस कार को 11 हजार रुपये का भुगतान कर प्री-बुक किया जा सकता है.
इस दिन होने वाली है न्यू ब्रेजा की लॉन्चिंग
कंपनी इस कार में जो बड़े बदलाव करने वाली है, उनमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला अपडेटेड इंजन, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी प्रोग्राम शामिल हैं. यह मारुति की पहली ऐसी कार भी बनने वाली है, जिसमें फैक्ट्री फिटेड सनरूफ मिलेगा. मारुति ने ब्रेजा के अपडेटेड वर्जन में सेफ्टी का खास ख्याल रखा है. अभी तक सेफ्टी के मोर्चे पर लचर रही मारुति की यह कार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली होगी. बताया जा रहा है कि कंपनी इसके अपडेटेड वर्जन को इसी महीने 30 तारीख को लॉन्च कर सकती है.
मारुति सुजुकी ने किए हैं ये बड़े बदलाव
कंपनी ने कहा है कि नई ब्रेजा में अगली पीढ़ी का स्मार्ट हाइब्रिड के-सीरिज इंजन दे रही है. 1.2 लीटर के इस इंजन में डुअल जेट और डुअल वीवीटी जैसे फीचर्स होंगे, जो इससे पहले एक्सएल6 में मिला था. इसका मोटर 102 बीएचपी पावर और 135 न्यूटन-मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति ने नई ब्रेजा में शार्पर हेडलैम्प और नई डुअल एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट को जोड़ा है. नई ब्रेजा का बंपर भी पहले की तुलना में बेहतर दिखने वाला है. इसकी शुरुआती कीमत 8-10 लाख रुपये हो सकती है.
सीएनजी में भी आ सकती है नई ब्रेजा
मारुति सुजुकी ब्रेजा एक समय अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. हालांकि इसे टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारों के लॉन्च होने से इसकी बाजार हिस्सेदारी को नुकसान पहुंचा. बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी ब्रेजा का सीएनजी वर्जन भी पेश कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो नई ब्रेजा देश की पहली सीएनजी एसयूवी होगी. हालांकि यह बात अभी तक कयासों तक ही सीमित है और कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया है. कहा जा रहा है कि कंपनी हैचबैक बलेनो को भी सीएनजी इंजन के साथ पेश करने की तैयारी में है.