रायपुर@एक साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Share


रायपुर, 20 जून 2022।
तिल्दा पुलिस ने एक वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की के पिता निवासी ग्राम टडवा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर के द्वारा दिनाक 12.06.2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी नाबालिग लडकी उम्र 17 साल 03 माह की दिनाक 12.06.2021 के रात्रि 03:30 बजे घर से बिना बताये कही चली गई है जो वापस घर नही आयी है तथा पता तलाश पर नही मिली है जिस गुम इसान क्रमाक 52/2021 कायम कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन मे एव नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले जाने की पूर्ण सभावना पर अप0क0 181/2021 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान पतासाजी पर दिनाक 19.06.2022 को आरोपी प्रदीप जाट पिता मागेराम जाट उम्र 32 साल साकिन ग्राम झामरी पोस्ट व पुलिस चौकी झाडली थाना साल्हावास जिला झज्जर हरियाणा के कजे से गुम/अपहृता को बरामद कर कथन लिया गया जो अपने कथन मे ग्राम जोता मे गन्ना बाडी मे काम करने जाने के दौरान प्रदीप जाट हरियाणा के रहने वाले के द्वारा इसे मै तुम्हे पसद करता हूँ, शादी करूगा कहकर बहला फुसलाकर दिनाक 12.06.2021 को भगाकर अपने साथ हरियाणा ले जाकर शादी कर अपने पास रखकर लगातार इसके साथ शारीरिक सबध बनाते रहना जिससे वर्तमान मे तीन माह की गर्भवती होना बतायी है। पीडि़ता का गुप्ताग परीक्षण एव आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। प्रकरण मे आरोपी के द्वारा पीडि़ता नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का लालच देकर भगाकर ले जाकर शादी कर पत्नि बनाकर अपने पास रखकर लगातार जबरन शारीरिक सबध स्थापित करते रहना पाये जाने पर प्रकरण मे धारा 366, 376 भादवि एव पॉक्सो एक्ट की धारा 04, 06 जोड़ी जाकर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक मोहसिन खान के निर्देशन मे उप निरीक्षक विनोद कश्यप, महिला सहायक उप निरीक्षक अमिला नाग, म0आर0 2288 प्रज्ञा दादर शर्मा व आर0 703 नवीन लहरे के द्वारा किया गया है। उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुये आरोपी के कजे से नाबालिग बालिका को बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply