रायपुर@3 शातिर चोर गिरफ्तार,नशे की लत और महगे शौक पूरा करने देते थे चोरी की घटनाओ को अजाम

Share

रायपुर, 20 जून 2022। थाना डी.डी.नगर, सरस्वती नगर और आमानाका क्षेत्र मे चोरी की आधा दर्जन घटनाओ को अजाम देने वाले 3 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि….

  1. विवरण – प्रार्थी सूरज ठाकुर ने थाना डी.डी.नगर मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मकान न. 3759 बिजली आफिस के पास डी.डी.नगर मे रहता है। प्रार्थी दिनाक 07.06.2022 को अपने घर के दरवाजा मे ताला लगाकर परिवार सहित अमरावती गया था। दिनाक 08.06.2022 को प्रार्थी के पड़ोसी ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है दरवाजा खुला हुआ है। जिस पर प्रार्थी घर आकर देखा तो घर के बाहर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था घर अदर जाकर देखा तो समान बिखरा हुआ पडा था अलमारी एव गोदरेज का लॉक खुला हुआ था। आलमारी और गोदरेज मे रखे चादी की लक्ष्मीजी की मूर्ति, चादी का सिक्का, बच्चो के सोने के कान की बाली 01 जोड़ी, नगदी रकम नही था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर मे अपराध क्रमाक 311/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
  2. विवरण – प्रार्थी सुरेश ठाकुर ने थाना डी.डी.नगर मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेक्टर 04 डी.डी.नगर रायपुर मे रहता है। दिनाक 09.06.2022 को प्रार्थी का भतीजा अपने परिवार के साथ जम्मू कश्मीर वैष्णव देवी दर्शन हेतु घर मे ताला लगाकर घर की देखभाल हेतु चाबी प्रार्थी को देकर गया था। प्रार्थी दिनाक 11.06.2022 को अपने भतीजे के घर जाकर देखा तो कमरे की कुण्डी टूटी हुई थी दरवाजा खुला हुआ था सामान बिखरा हुआ था। कोई अज्ञात 03 चोर घर के कमरे अदर प्रवेश कर सोने चादी के जेवरात एव नगदी रकम चोरी कर ले गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर मे अपराध क्रमाक 314/22 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया है।
  3. विवरण – प्रार्थी राजू वर्मा ने थाना डी.डी.नगर मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विकास विहार कालोनी डी.डी.नगर रायपुर मे रहता है। सेक्टर 04 मे निवासरत प्रार्थी का साढ़ू अपने परिवार के साथ अपने बच्चो के घर, बैगलोर गया था तथा घर मे ताला लगाकर घर की देखभाल हेतु घर की चाबी प्रार्थी को देकर गया था। दिनाक 02.06.2022 को प्रार्थी अपने साढ़ू के घर जाकर देखा तो चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था अदर का दरवाजा खुला हुआ था एव समान बिखरा हुआ था तथा आलमारी एव लॉकर खुले थे।
    आलमारी मे रखे सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर मे अपराध क्रमाक 301/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया है।
  4. विवरण – प्रार्थी विजय यादव ने थाना सरस्वती नगर मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ज्योति नगर कोटा रायपुर मे रहता। प्रार्थी दिनाक 10.06.2022 को अपने घर के आगन मे अपनी एक्टिवा वाहन को खड़ा किया था। दिनाक 11.06.2022 को देखा तब उसकी एक्टिवा वाहन वहा नही थी। कोई अज्ञात चोरी प्रार्थी की एक्टिवा वाहन चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर मे अपराध क्रमाक 141/22 धारा 380 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
  5. विवरण – प्रार्थी अमित ठाकुर ने थाना आमानाका मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनाक 10.02.2022 को अपनी दोपहिया वाहन को सरोना चैक पास स्थित आर.डी.ए. कॉलोनी मे अपने दोस्त विनोद धु्रव के घर के बाहर खड़ी किया था। दिनाक 11.02.2022 को देखा तब दोपहिया वाहन वहा नही था। कोई अज्ञात चोरी प्रार्थी की दोपहिया वाहन को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका मे अपराध क्रमाक 228/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
    चोरी की उक्त घटनाओ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशात अग्रवाल द्वारा गभीरता पूर्वक लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आकाश राव गिरिपुजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक श्रीमती रत्ना सिह(भा.पु.से), प्रभारी एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे, एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा चोरी के समस्त घटना स्थलो का बारिकी से निरीक्षण कर प्रार्थियो से पृथक-पृथक पूछताछ करते हुये आस-पास के लोगो से भी घटनाओ के सबध मे विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यो के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरणो मे मुखबीर लगाने के साथ ही घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजो को खगाला जा रहा था। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
    टीम के सदस्यो द्वारा सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजो को खगालने के दौरान फुटेज मे दिख रहे व्यक्ति की पहचान करने मे सफलता मिली तथा व्यक्ति की पहचान टाटीबध आमानाका निवासी शरद वर्मा जो पूर्व मे भी चोरी की घटनाओ को अजाम दे चुका है तथा शातिर चोर है, के रूप मे की गई। टीम के सदस्यो द्वारा शरद वर्मा की पतासाजी करते हुये शरद वर्मा को पकड़ा गया। चोरी की घटनाओ के सबध मे पूछताछ करने पर शरद वर्मा द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध मे अपनी सलिप्तता नही होना बताते हुये टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर शरद वर्मा अपने झूठ के सामने ज्यादा देर टिक न सका और अततः चोरी की उक्त सपूर्ण घटनाओ को अपने साथी सजय चैहान एव दीपक चैहान के साथ मिलकर अजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा घटना मे सलिप्त सजय चैहान एव दीपक चैहान को भी पकड़ा गया।
    पूछताछ मे दोनो आरोपियो द्वारा चोरी की उक्त सपूर्ण घटनाओ को कारित करना स्वीकार किया गया। तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कजे से चोरी की लगभग 08 तोला सोने के जेवरात, 850 ग्राम चादी के जेवरात, नगदी 51,300/- रूपये, 01 नग हीरो होण्डा मोटर सायकल तथा 01 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 7,00,000/-रूपये जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
    गिरफ्तार तीनो आरोपी शातिर चोर होने के साथ ही अपराधिक एव नशीली प्रवृçा के है जो पूर्व मे भी थाना आमानाका एव कबीर नगर क्षेत्रो मे स्थित सुने मकानो का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओ को अजाम दे चुके है तथा पूर्व मे चोरी के प्रकरणो मे जेल निरूद्ध रह चुके है।
    गिरफ्तार आरोपी –
    01 शरद वर्मा उर्फ अमन श्रीवास्तव पिता राजकुमार वर्मा उम्र 23 साल निवासी शासकीय उचित मूल्य की दुकान पास टाटीबध थाना आमानाका रायपुर।

02 सजय चैहान पिता सतोष चैहान उम्र 30 साल निवासी वाल्मिकी नगर, थाना कबीर नगर रायपुर।

03 दीपक चैहान उर्फ झारखण्डी पिता लालजी उर्फ मुशी चैहान उम्र 22 साल निवासी महामाया पारा वार्ड न. 03 कुम्हारी, थाना कुम्हारी जिला दुर्ग।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply