रेलवे एक लाख पदो पर करेगा भर्ती इस महीने होगी परीक्षा
नई दिल्ली, 20 जून 2022। प्रधानमत्री नरेद्र मोदी के डेढ़ साल मे 10 लाख सरकारी नौकरिया देने की घोषणा के बाद रेलवे मत्रालय मे भर्ती की कवायद तेज कर दी है. इसके तहत भारतीय रेल मे ग्रुप-डी (चतुर्थ श्रेणी) के एक लाख पदो पर भर्ती के लिए जुलाई से देशभर मे कई चरणो मे परीक्षाए शुरू होगी, जो सितबर मे समाप्त हो जाएगी. इसमे 80 से अधिक पद रेल सरक्षा वर्ग के है. यात्री ट्रेनो को सुरक्षित चलाने का दायित्व इनके कधो पर होता है.
तारीखो की घोषणा जल्द की जाएगी
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ग्रुप-डी (लेवल-1) मे 103769 पद रिक्त है. कप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) जुलाई के अतिम सप्ताह मे शुरू करना तय हुआ है. इसके लिए तारीखो की घोषणा जल्द होगी. सातवे वेतन आयोग की सिफारिशो के बाद अब ग्रुप-डी को ग्रुप-सी दर्जा दिया गया है. हालाकि, यह चतुर्थ श्रेणी यानी 1800 ग्रेड पे लेवल के कर्मचारी है.
जून 2023 तक नियुक्ति
ग्रुप-डी मे प्रमुख रूप से सरक्षा से जुड़े कर्मचारियो की भर्ती होगी. इसमे गैगमैन, की-मैन, हेल्पर, खलासी, लाइनमैन, सिग्नल-ट्रैकमैन आदि है. इसकी अधिसूचना जनवरी 2019 मे जारी की गई थी. जून 2023 तक नियुक्ति करने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
एक दिन मे इम्तिहान
अधिकारी ने बताया कि ग्रुप-डी के खाली पदो पर भर्ती के लिए जोन के रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) परीक्षा आयोजित कराएगे. रेलवे के सभी 17 जोन मे आरआरसी है. यह परीक्षाए देशभर मे एक साथ एक दिन होगी. जबकि अन्य खाली पदो पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षाए आयोजित कराते है. देशभर मे 21 आरआरबी है.
एएसएम की भर्ती पूरी
रेलवे ने सहायक लोको पॉयलेट (एएलपी) के 8200 और सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम) के 1800 खाली पदो पर भर्ती के लिए परीक्षाए पूर्ण कर ली है.।
