घायल युवक को मोबाइल टॉर्च की रोशनी मे लगाए टाके,लाखो खर्च फिर भी स्वास्थ्य सुविधा बदहाल
शिवपुरी, 20 जून 2022। ये तस्वीर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ की पोल खोल रही है। जहा पिछोर के स्वास्थ्य केद्र मे डॉक्टर द्वारा घायल युवक का उपचार टॉर्च की रोशनी मे किया गया। जब बात नही बनी तो डॉक्टर मरीज को अस्पताल के प्रागण मे ले गए और वहा घायल युवक के टाके लगाए गये।
जानकारी के अनुसार जिस समय घायल युवक पिछोर के स्वास्थ्य केद्र पहुचा उस समय अस्पताल की बाी गुल और जनरेटर चालू होने की स्थिति मे नही थी, जिसके कारण घायल का उपचार टॉर्च की रोशनी मे ही करना पड़ा।
दरअसल पिछोर के खेल मैदान पर दो युवक आपस मे झगड़ पड़े थे। झगड़े मे हुए घायल युवक को पुलिस एमएलसी कराने पिछोर के स्वास्थ्य केद्र ले कर पहुची थी जहा घायल युवक का उपचार बिजली न होने के अभाव मे टॉर्च की रोशनी मे करना पड़ा। जब बात नही बनी तो घायल युवक को अस्पताल के प्रागण मे ले जाकर टाके लगाए गए।
पिछोर के अस्पताल प्रबधन का कहना है कि जनरेटर अभी नया आया है जिसके कनेक्शन जल्द ही करवा दिए जाएगे। अस्पताल की इस कमी को भी जल्द दूर कर लिया जाएगा।
