जम्मू-कश्मीर@कुपवाड़ा मे जारी मुठभेड़ मे सुरक्षाबलो को मिली बड़ी कामयाबी,चार दहशतगर्द ढेर

Share


जम्मू-कश्मीर, 20 जून 2022। सुरक्षाबलो और आतकियो के बीच रविवार से मुठभेड़ चल रहा है। इस मुठभेड़ मे एक बार फिर से सुरक्षाबलो ने बड़ी कामयाबी पाई है। सुरक्षाबलो ने रविवार से चल रही मुठभेड़ मे चार आतकियो को मार गिराया है। मौके से भारी मात्रा मे गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, कुपवाड़ा मुठभेड़ मे दो और आतकवादी मारे गए है। अब तक मुठभेड़ मे कुल 4 आतकवादी मारे गए है। मौके से आपçाजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा के लोलाब इलाके मे एक आतकी शौकत अहमद शेख को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर आतकी ठिकाने की तलाशी शुरू की गई। इस दौरान छिपे आतकियो ने घेरा सख्त होते देख फायरिग शुरू कर दी। सुरक्षाबलो ने आतकियो को सरेडर करने के लिए कहा, लेकिन आतकी लगातार फायरिग करते रहे।
सुरक्षाबलो ने जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ मे एक-एक कर दो आतकी मारे गए। ढेर किया गया एक आतकी लश्कर-ए-ताइबा का पाकिस्तानी दहशतगर्द था। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आतकी भी घिर गया था, उसने भी आतकी ठिकाने पर पहुचकर साथियो के साथ फायरिग शुरू कर दी थी। हालाकि सोमवार सुबह सुरक्षाबलो ने दो और आतकियो को मार गिराया। जिनमे आतकी शौकत अहमद शेख भी शामिल है।
तीन सदिग्धो से की जा रही है पूछताछ
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वानगाम क्रॉसिग के पास पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की ओर से नाका लगाकर जाच की जा रही थी। इस दौरान तीन सदिग्धो को पकड़कर तलाशी ली गई तो उनके पास से एक पिस्टल, मैगजीन, आठ गोलिया और दो हैड ग्रेनेड बरामद हुए है।
इनकी शिनाख्त क्रालगुड खायपोरा निवासी नजीम अहमद भट, सिराजदीन खान व आदिल गुल के रूप मे हुई है। पूछताछ मे तीनो ने बताया कि वे आतकी तजीम अल-बद्र के लिए काम कर रहे है। पाकिस्तान मे बैठे हैडलरो की ओर से उन्हे इलाके मे आतकी हमले का टास्क दिया गया है। इसी सिलसिले मे वे जा रहे थे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply