अयोध्या@अयोध्या के राम मदिर के लिए दान मे मिले 22 करोड़ के चेक बाउस

Share


अयोध्या, 20 जून 2022।
देश भर मे अब तक चेक बाउस होने के अनेक मामले सामने आ चुके है और इस पर कार्यवाही भी हुई है। इस बार चेक बाउस होने का अनोखा मामला सामने आया है जिसने भगवान को भी नही बख्शा। दरअसल रामजन्मभूमि निधि समर्पण मे श्री राम मदिर के लिए दान मे मिले 22 करोड़ रुपए के चेक बाउस हो गए है।
अब तक इतना दान हो चुका एकत्र
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चलाए गये निधि समर्पण अभियान मे अब तक कुल 5457.94 करोड़ की धनराशि एकत्र हो चुकी है, हालाकि यह सख्या अभी अतिम नही है क्योकि जिलावार आडिट का काम अभी पूरा नही हो सका है। फिलहाल अखिल भारतीय स्तर से निधि समर्पण अभियान की मानीटरिग कर रही टीम की गणना मे एक टेन्टिटिव रिपोर्ट सामने आई है। इसके अनुसार श्रीराम मदिर के लिए दान करने वालो मे लगभग 22 करोड़ के कई चेक ऐसे है, जो बाउस हो गये है। इन्हे अलग करते हुए एक दूसरी रिपोर्ट बनाई जा रही है।
रिपोर्ट के जरिए चेक बाउस होने के कारणो का पता लगेगा। तकनीकी कारणो से बाउस होने वाले चेक को बैक के साथ बैठक करके दोबारा रिप्रेजेट किया जाएगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक कूपनो व रसीद के जरिए 2253.97 करोड़ की निधि एकत्र हुई। इसी तरह से डिजिटल माध्यमो से 2753.97 करोड़ व एसबीआई-पीएनबी व बीओबी के बचत खातो मे करीब 450 करोड़ की धनराशि एकत्र हुई है। ट्रस्ट की ओर से निधि समर्पण के दस, सौ व एक हजार के कूपन छपवाए गये थे। इसके अलावा इससे अधिक की धनराशि के लिए रसीदो का प्रयोग किया गया।
ट्रस्ट के महासचिव चपत राय की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट मे बताया गया कि दस रुपये के कूपन से 30.99 करोड़, सौ रुपये के कूपन से 372.48 करोड़ व एक हजार के कूपन से 225.46 करोड़ व रसीदो के जरिए 1625.04 करोड़ की निधि एकत्र हुई। इस प्रकार कुल राशि 2253.97 करोड़ हुई।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply