नई दिल्ली@सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: पुलिस का बड़ा एक्शन, दो शूटर को दबोचा

Share


नई दिल्ली, 20 जून 2022।
पजाबी सिगर और काग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या के मामले मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शूटरो के एक मॉड्यूल हेड समेत दो मुख्य शूटरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बड़ी सख्या मे हथियार और विस्फोटक बरामद किए है। बता दे कि पजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पजाब के मानसा जिले मे अज्ञात हमलावरो द्वारा गोलियो से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जो कथित तौर पर लॉरेस बिश्नोई गैग से जुड़े थे।


Share

Check Also

बेंगलुरु,@ इसरो के पीओईएम-4 की घर वापसी

Share अंतरिक्ष में फसल उगाने के बाद हाथ लगी एक और सफलताबेंगलुरु,05 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply