नई दिल्ली, 20 जून 2022। काग्रेस नेता सुबोध कात सहाय ने जर्मनी के तानाशाह हिटलर का नाम लेकर पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है. सुबोध कात सहाय ने अग्निपथ स्कीम के विरोध के दौरान कहा कि अगर पीएम मोदी हिटलर की राह चल रहे है और वे हिटलर की मौत मरेगे. उन्होने कहा, “हिटलर ने भी ऐसा ही एक सस्था बनाया था उसका नाम था खाकी, सेना के बीच से उसने ये सस्था बनाया था, मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा.
