अम्बिकापुर 20 जून 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन न्यूसर्किट हाउस, सिविल लाइन रायपुर म ेंकिया गया। उक्त सम्मेलन में बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु नामांकित किया गया था। कार्यक्रममें जिला सरगुजा की महिला आरक्षक रिजनी तिग्गा शामिल हुर्इं। कार्यक्रम में बच्चों को नशे की आदत से बचाव एवं एक युद्ध नशे के विरुद्ध के संबंध में चर्चा किया गया, जिला सरगुजा की महिला आरक्षक रिजनी तिग्गा को बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि पुलस महानिरीक्षक अजय यादव के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में बाल संरक्षण के प्रति सरगुजा पुलिस की निरंतर एवं सतत प्रयासों से बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न आयोजन कराए जा रहे हैं। बाल संरक्षण के प्रति पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को सजग एवं सतत रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
