Fashion Tips: ईयररिंग्स या नेकलेस जैसी ज्वैलरी पहन रहीं तो ध्यान रखें इन बातों को, नहीं तो पूरा लुक हो जाएगा खराब

Share

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली 20 जून 2022 महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं आभूषण। सोने, हीरे, मोती से लेकर कई तरह की आर्टीफिशियल ज्वैलरी आती है। जिसमे ईयररिंग्स से लेकर रिंग्स, नेकलेस. ब्रेसलेट जैसी चीजें शामिल रहती हैं। जिनकी डिजाइन में भी बहुत सारी वैराइटी पाई जाती है। हालांकि मौके के हिसाब से ज्वैलरी पहनने पर ही खूबसूरती निखरकर आती है। 

वैसे तो महिलाए कैजुअल्स, फॉर्मल के साथ ही वेडिग पार्टी में भी काफी सोच समझकर ही ज्वैलरी पहनती हैं। लेकिन कई बार ज्वैलरी का सलेक्शन गलत हो जाता है। जिससे पूरा लुक बेकार दिखने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है। तो ये छोटे-छोटे टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। तो चलिए जानें क्या हैं वो छोटे टिप्स जो ज्वैलरी पहनते समय ध्यान रखने चाहिए।

कई स्टेटमेंट पीस ना पहनें

स्टेटमेंट पीस का मतलब ही ये हुआ कि आप किसी एक बॉडी पार्ट पर ही सारा फोकस चाहती हैं। इसलिए आपने खास ज्वैलरी को पहना है। जैसे की अगर आप बड़ी सी स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहन रही हैं तो साथ में हैवी नेकपीस को कैरी ना करें। इसकी बजाय लाइट पेंडेट वाले नेकलेस को चुने। या फिर अगर आप हैवी नेकलेस या फिर लेयरिंग वाले नेकपीस को चुन रही हैं तो कानों में केवल छोटे स्टड ही देखने में खूबसूरत लगेंगे। 

आउटफिट का कलर

कभी भी आउटफिट के कलर को नजरअंदाज करके ज्वैलरी नहीं पहननी चाहिए। इससे पूरा लुक खराब हो जाता है। जैसे कि अगर आप ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहन रही हैं तो साथ में सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी खूबसूरत लगेगी। इसके साथ गोल्डन ज्वैलरी को भूलकर भी ना पहनें।

स्किनटोन भी करता है मैटर

ज्वैलरी का सेलेक्शन करते समय अपनी स्किन टोन का भी ख्याल रखें। जैसे कि अगर आप डार्क स्किन टोन की मालकिन है तो आपको यलो, कॉपर या गोल्ड जैसे कलर जंचेंगे। वहीं अगर आप कूल स्किन टोन की मालकिन है तो आप पर व्हाइट गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर ज्वैलरी खूबसूरत लगेगी। 

रोज एक ही एक्सेसरीज पहनना

बहुत सारी महिलाए अपनी कैजुअल एक्सेसरीज को हमेशा पहने रहती हैं। फिर वो चाहे ईयररिंग्स हो या फिर नेकपीस। इसके दो नुकसान है। पहला तो आपका लुक बोरिंग दिखने लगता है। क्योंकि आप हर मौके पर बस एक जैसी एक्सेसरीज में ही नजर आती हैं। दूसरी अगर आप कानों में स्टड हमेशा डाले रहती हैं तो इससे ईयरलोब के पीछे साबुन और शैंपू जमने से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। ऐसे में रोजाना एक्सेसरीज को हटाकर सफाई करना बेहद जरूरी है।  इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखने से ना केवल आप स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि इससे आप किसी भी तरह के इंफेक्शन से भी बची रहेंगी। 


Share

Check Also

कांग्रेस और राजनैतिक मनभेद

Share घटती घटना/अशोक ठाकुरविवाद,अर्न्तकलह,भीतरघात, आपसी आरोप-प्रत्यारोप व परिवारवाद की राजनीति का चोली-दामन का साथ नेहरु …

Leave a Reply