एंटरटेनमेंट डेस्क, 20 जून 2022I कोरोना महामारी के आने के बाद ओटीटी की दुनिया में काफी उछाल आया। देखते ही देखते कई सितारों ने ओटीटी पर दस्तक दी तो कुछ ने आनन-फानन में ओटीटी डेब्यू का एलान कर डाला। इस फेहरिस्त में अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान जैसे कई ए-लिस्टर एक्टर्स भी शुमार हैं। हालांकि, वक्त के साथ-साथ उनके ओटीटी प्रोजेक्टस से जुड़ी खबरों की जानकारी भी आनी बंद हो गईं। अब हाल ही में नाना पाटेकर ने अपने ओटीटी डेब्यू की घोषणा की है। वह प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘लाल बत्ती’ में नजर आएंगे। नाना के ओटीटी डेब्यू की खबर ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर उन सितारों की वेब सीरीज कहां गईं, जिन्होंने काफी पहले इसका एलान किया था!
कहां गई अक्षय की वेब सीरीज?
अभिनेता अक्षय ने भी अमेजन प्राइम वीडियो के साथ अपने ओटीटी डेब्यू का एलान किया था। इसकी घोषणा मुंबई में एक इवेंट के दौरान की गई थी। पहली बार इस सीरीज का एलान वर्ष 2019 में किया गया। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसका प्रोडक्शन टल गया। पिछले साल इस सीरीज के सह निर्माता और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक व सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा था कि इस साल के अंत तक या 2022 की शुरुआत में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होनी की उम्मीद है। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया है। ऐसे में अक्षय के फैंस का सवाल है कि आखिर अक्की की वेब सीरीज कहां है?
ऋतिक ने बीच में छोड़ दिया प्रोजेक्ट
कोविड 19 के चलते लगे लॉकडाउन के बाद सैफ अली खान, इमरान हाशमी समेत कई बड़े एक्टर फिल्मों से हटकर वेब सीरीज करने लगे। इस कड़ी में ऋतिक रोशन का नाम भी जुड़ने वाला था। खबर आई थी कि वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेबसीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में नजर आएंगे। ऋतिक ने भी हामी भर दी थी। लेकिन बाद में उन्होंने इसे करने से हाथ खींच लिए। हालांकि, यह बेवसीरीज अब भी बन रही है, लेकिन इसमें ऋतिक रोशन नहीं हैं। फैंस को उम्मीद है कि उनके चहेते अभिनेता भी जल्द ओटीटी डेब्यू करेंगे।
शाहरुख खान के डेब्यू की चर्चा
इस साल मार्च के महीने में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के डेब्यू के भी चर्चे हुए थे। दरअसल हुआ यह था कि शाहरुख खान ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक ऐड कैंपेन में नजर आए थे। शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे साझा भी किया था। शाहरुख ने इसे साझा करते हुए लिखा था, ‘कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में’। उनका यह पोस्ट सलमान खान ने भी साझा किया था। ट्वीट में शाहरुख का थम्सअप करते हुए एक फोटो लगाया था, जिस पर लिखा था, ‘एसआरके+’। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शाहरुख ओटीटी पर कदम रखने की तैयारी में हैं। वहीं कुछ ने सोचा कि शाहरुख अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ला रहे हैं। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
करीना कपूर
अभिनेत्री करीना कपूर भी ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ओटीटी प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए एक पोस्टा साझा किया। वह फिल्मेकर सुजॉय घोष की फिल्म में नजर आएंगी, जिसका टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। करीना के ओटीटी डेब्यू से उनके फैंस काफी खुश हैं। बता दें कि बेबो ने शूटिंग खत्म होने की घोषणा के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ करीना ने लिखा, ‘डीएक्सएस! बेस्ट क्रू, बेस्ट राइड, बेस्ट टाइम…और मैं आश्वस्त हूं कि यह बेस्ट फिल्म भी है।’ आलिया भट्ट – फोटो : सोशल मीडिया
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट भी ओटीटी पर एंट्री के लिए तैयार हैं। यह उनका ओटीटी और हॉलीवुड डेब्यू दोनों है। वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से ओटीटी पर कदम रख रही हैं। इसके अलावा आलिया अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘इटरनल सनशाइन’ के बैनर तले भी एक फिल्म बना रही हैं, जिसका नाम है ‘डार्लिंग’। इस फिल्म के लिए आलिया ने शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है। यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी पर ही रिलीज होगी।
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर राज एंड डीके के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज ‘फर्जी’ से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह वेब सीरीज नकली रुपयों-पैसों और गैंगस्टर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। एक बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने वेब सीरीज को लेकर कहा था, ‘मैं अपने ओटीटी डेब्यू के लिए काफी उत्सुक हूं। ‘फर्जी’ एक दिलचस्प शो है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। इसे अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।