गरियाबद, 19 जून 2022। आकाशीय बिजली गिरने के चलते एक बड़ी घटना सामने आयी है। जिले के फिगेश्वर विकासखड के सहसपुर गाँव मे कुछ देर पहले हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और इस दौरान सरगी नाला के करीब पेड़ के नीचे खड़ा हुआ 22 साल का नवयुवक आकाशीय बिजली की चपेट मे आ गया. जिसके चलते युवक की मौत हो गयी साथ ही इस दौरान वहाँ मौजूद चार दर्जन से भी अधिक बकरा बकरियाँ भी आकाशीय बिजली की चपेट मे आ गए जिसके चलते उनकी भी मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पाडुका थाना पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है। बता दे मौसम विभाग द्वारा लगातार आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली से बचने लोगो को अपील भी की गयी है। भारी बारिश या तूफान होने के दौरान पेड़ के नीचे नही खड़े होने की हिदायत मौसम विभाग द्वारा दी गयी है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …