वर्ल्ड डेस्क, पेरिस 19 जून 2022। कोविन के प्रमुख एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आरएस शर्मा ने बताया कि कोविन मंच तकनीक सीखने और अपनाने के लिए 130 से अधिक देश भारत के साथ चर्चा कर रहे हैं।
बच्चों के टीकाकरण, अंगदान और रक्तदान के लिए जल्द ही ऑनलाइन मंच तैयार किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह मंच छह महीने में तैयार हो जाएागा। हालांकि, इन मंचों पर डाटा डालने में कुछ और समय लग सकता है। कोविन के प्रमुख एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आरएस शर्मा ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए बच्चों के जन्म और टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होगी। इसी तरह अन्य एजेंसियों को भी अपना डाटा तैयार करने की जरूरत होगी।
शर्मा ने कहा कि हम एक ही कोविन आधार पर तीन अलग-अलग एप्लिकेशन तैयार कर रहे हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि यह कब तैयार होगी। यह तब काम करना शुरू कर देंगी, जब उन पर डाटा डाला जाएगा। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, रक्त और अंगदान के लिए छह महीने में तकनीक तैयार हो जाएंगी। दरअसल, कोविन मंच की सफलता के बाद सरकार स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े विभिन्न मामलों के लिए प्रौद्योगिकी का फिर से उपयोग करने पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि अंगदान के मामले में हम मौजूदा नियमन के तहत सेवा देने के लिए प्रणाली का डिजिटलीकरण करेंगे। हम अंगदान की प्रक्रिया को उस सीमा तक ऑनलाइन लाने पर विचार करेंगे, जहां तक यह मौजूदा नियमों के तहत किया जा सकता है। शर्मा ने कहा कि जनता की भलाई के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने और यहां तक कि इसे अन्य देशों के साथ साझा करने के लिए भारत में शीर्ष स्तर के नेताओं का बहुत समर्थन है। कोविन मंच तकनीक सीखने और अपनाने के लिए 130 से अधिक देश भारत के साथ चर्चा कर रहे हैं।