टीकमगढ़@शराब से भरा ट्रक पलटा

Share


ग्रामीणो मे लूटने की मची होड़
टीकमगढ़, 19 जून 2022।
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले मे रविवार को शराब से लदा ट्रक पलट गया, जिसके बाद शराब लूटने वालो की होड़ मच गई। जिसमे बच्चे भी शामिल थे। मामला दिगोडा थाना क्षेत्र के बम्होरी बराना गाव के पास का है।
बताया जा रहा है कि ट्रक शराब भरकर ग्वालियर से जबलपुर जा रहा था, तभी टीकमगढ़ के बम्होरी बराना गाव के पास ट्रक अनियत्रित होकर पलट गया और शराब की पेटिया सड़क पर फैल गई। फिर क्या था, गाव वालो मे शराब लूटने की होड़ मच गई। जिसे जितनी बोतल हाथ मे लगी वो लेकर वहा से भाग गया। कुछ बच्चे शराब लूटते दिखे ।
पूरा घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएगे। शराब लूटने के दौरान शराब की कई बोतले भी सड़क पर गिरकर टूट गई। हैरानी की बात यह रही कि बिजली का खभा भी टूट कर ट्रक के ऊपर गिर गया। गनिमत यह रही कि कोई घटना नही घटनी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply