कोरबा@योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम ओपन थियेटर घंटाघर में आयोजित

Share

कोरबा, 19 जून 2022(घटती-घटना)। योग दिवस पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम ओपन थियेटर घंटाघर में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही जिला, ब्लॉक व नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर पर भी सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा। धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक स्थलों पर योग प्रदर्शन किया जाएगा और इसे जीवन में अपनाने का संदेश दिया जाएगा। इसे लेकर ब्लॉकवार योग प्रदर्शन स्थलों की सूची जारी कर दी गयी है। कटघोरा ब्लॉक में हनुमानगढ़ी चकचकवा, करतला के सदभावना भवन, पाली के सांस्कृतिक भवन और पोड़ी-उपरोड़ा में बांगो रेस्ट हाउस खेल मैदान के सामने योग प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों, सभी ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा। जेल के कैदियों, होमगार्डस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और सैनिक जवानों को भी योग प्रदर्शन में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही आश्रम एवं छात्रावासों में योग प्रदर्शन समेत सभी सार्वजनिक उपक्रमों और जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों मे भी योग अभ्यास होगा।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply