सूरजपुर, 19 जून 2022(घटती-घटना)। बारिश का मौसम शुरू होते ही खेती किसानी का कार्य तेजी से शुरू हो गया है. किसान सुबह से लेकर शाम तक खेतों में नजर आने लगे हैं. दूसरी ओर खाद सहित पोटाश की कमी के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही पिछले दो दिनों से अंचल में लगातार बारिश हुई इससे बारिश का इंतजार करते रहे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. खेत जोताई का कार्य तेजी से चल रहा है. सोसायटियों में खाद के लिए भी किसान रोजाना चक्कर काट रहे हैं.
गर्मी से मिली राहत
बारिश से एक ओर जहाँ किसानों में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को तेज गर्मी से भी राहत मिली है. नौतपा के बाद अचानक बढ़े तापमान से लू की स्थिति बन गई थी और लोगों को गर्मी से छुटकारा पाने के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार था. विगत दो दिनों से मौसम बदलने व बारिश होने से सभी ने राहत की साँस ली है
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …