Breaking News

अम्बिकापुर@भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

Share

अम्बिकापुर,19 जून 2022(घटती-घटना)। राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय अस्पताल अंबिकापुर में रविवार को भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजनों का बीपी, शुगर, खून जांच, ईसीजी एक्सरे किया गया। शिविर में मेडिसिन, सर्जरी, ईएनटी, स्किन, आई, ऑर्थोपेडिक, डेंटल, स्त्री रोग विभागों के डॉक्टरों द्वारा उनका परीक्षण एव उपचार किया गया साथ ही दवा भी वितरण किया गया। शिविर का आयोजन कर्नल पांडेय एवं अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर लखन सिंह के अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में अस्पताल सलाहकार प्रियंका कुरील, नर्सिंग अधीक्षिका रश्मि मसीह, दूरपति राज, डायटिशियन सुमन, छोटेलाल शर्मा उपस्थित थे।


Share

Check Also

सूरजपुर@चैत्र नवरात्रि पर कुदरगढ़ महोत्सव में सुरों की महफिल है सजने को तैयार

Share महोत्सव में पलक मुच्छल,अनुज शर्मा, हेमंत ब्रिजवासी,आरू साहू के साथ अन्य छत्तीसगढि़या कलाकार देंगे …

Leave a Reply