Breaking News

अक्षरा सिंह ने आशिकों को लगाई फटकार, कहा- ‘इधर आने का नहीं…आप भी देखिए वीडियो 

Share

Akshara Singh Rowdy Video Going Viral: भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह छोटे पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपना डंका बजाने में कामयाब रही है. अक्षरा सिंह को प्यारी बोली और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. बेशक एक्ट्रेस बाहर से कितनी भी कोमल नजर आती हो लेकिन अंदर से वो काफी स्ट्रॉन्ग है. अक्षरा सिंह अपनी बुलंद आवाज के लिए पहचानी जाती हैं. बिग बॉस में उनका रौद्र रूप देख कई बार तो फैंस भी उनसे डरने लगे थे. ऐसा ही एक बॉस लेडी लुक हमें अक्षरा सिंह के गाने में भी देखने को मिला था. इस गाने ने भोजपुरी जगत के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. जल्द ही अक्षरा सिंह का यह गाना 400 मिलियन क्रॉस करने जा रहा है. अभी तक इस गाने पर 396 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. और यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.

Video – ईधर आने का नहीं | #Akshara Singh का Hindi Rap Song | IDHAR AANE KA NAHI | New Song 2020


अक्षरा सिंह के गाने का टाइटल इधर आने का नहीं रखा गया है. अक्षरा सिंह ने 1 साल पहले इस म्यूजिक वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. 1.7 मिलियन लाइक्स के साथ दर्शकों ने इस गाने पर भरपूर प्यार लुटाया है. लाखों लोगों ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए अक्षरा सिंह के राउडी लुक को नंबर वन बताया है.
कभी बाइक चलाकर तो कभी जीप चलाते हुए अक्षरा सिंह अपना बोल्ड लुक दिखा रखी हैं. अक्षरा सिंह की यह कातिल अदाएं देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. कभी किसी एल्बम में अक्षरा सिंह अपनी कजरारी निगाहों से फैंस के दिलों को घायल कर देती हैं तो कभी अपना राउडी रूप दिखाते हुए उन्हें थर-थर कांपने पर मजबूर कर देती हैं.


Share

Check Also

अंबिकापुर@सरहुल पर्व पर गरिमामय कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री का आगमन सरगुजा में…देखें पूरा VIDEO

Share Share

Leave a Reply