कोरबा@डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Share

कोरबा,18 जून 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है ,इसी तारतम्य में आज दिनांक 18.06.2022 को सुबह मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद कलर के बोलेरो वाहन में कुछ लोग दीपका खदान से डीजल चोरी कर आमगांव दीपका बाईपास रोड की तरफ आ रहें हैं कि सूचना पर हमराह स्टॉफ रवाना होकर घेराबंदी किया , जो आमगांव दीपका बाईपास से होते हुए एक सफेद कलर का बोलेरो वाहन आते दिखा ,जिसे रोककर चेक किया तो उक्त बोलेरो में आगे पीछे नंबर प्लेट में रेजिस्ट्रेशन नंबर नही था तथा बोलेरो वाहन में ड्रायवर के आलावा दो अन्य लोग बैठे हुए थे जिनसे नाम पता पूछने पर ड्रायवर द्वारा अपना नाम यशवंत पटेल पिता स्व. जगदीश पटेल उम्र 25 वर्ष, साकिन सुराकछार, थाना बांकीमोंगरा, जिला कोरबा (छ.ग.)बताया गया तथा 02 अन्य साथियों द्वारा अपना-अपना नाम शिवकुमार पटेल पिता स्व. मंगतू राम पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन नेवसा, चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.) एवं राजेन्द्र कुमार गढ़ेवाल पिता मनहरण गढ़ेवाल उम्र 23 वर्ष साकिन रेलडबरी उतरदा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)बताया गया तथा बोलेरो में पीछे सीट पर 35-35 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के 06 जरीकेन में भरा हुआ जुमला 210 लीटर डीजल कीमती 20580 रू. का डीजल रखा होना पाया गया। मौके पर ही तीनों को उक्त डीजल रखने एवं परिवहन कर ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस तामील करने पर तथा बोलेरो ड्रायवर को बोलेरो वाहन के संबंध में कागजात पेष करने कहा गया ,जो उक्त तीनों द्वारा डीजल रखने व परिवहन के संबंध में तथा बोलेरों वाहन का कोई कागजात नही होना बताने पर बोलेरों में भरे डीजल को चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर तीनो आरोपियों के संयुक्त कब्जे से प्लास्टिक के 06 जरीकेन में भरा कुल 210 लीटर कीमती 20580/- व चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन कीमती लगभग 800000 रू. जुमला कीमती 820580/- को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, जिससे आरोपियों का कृत्य धारा सदर 41 (1-4)द प्र स, 379, 34 भादवि. का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार,प्र आर 304 अजय पाण्डेय,आर 271 संजय चन्द्रा,आर 166 तिपेन्द्र तंवर, आरक्षक 172 गौतम पटेल, आर कमल कैवर्त्य,आर 882 सोहन पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply