बैकुंठपुर@वंदना राजवाड़े का बैकुंठपुर विधानसभा में सघन दौरा 2023 विधानसभा की तैयारी तो नहीं?

Share


क्या भाजपा 2023 में पूर्व कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े को नहीं देगी टिकट? गांव गांव जाकर लोगों से लगातार संपर्क कर रहीं हैं वंदना राजवाड़े


पूर्व कैबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े की पुत्रवधु व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय़ विजय राजवाड़े की पत्नी हैं वंदना राजवाड़े।
वंदना राजवाड़े भाजपा से बैकुंठपुर विधानसभा की हो सकती हैं उम्मीदवार,होने लगी है चर्चा।


बैकुंठपुर 18 जून 2022(घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जाकर लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए वंदना राजवाड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं और सोशल मीडिया पर उनके ग्रामों के भ्रमण साथ ही क्षेत्र के लोगों से मुलाकात को लेकर अब यह अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं और भाजपा से उनकी उम्मीदवारी तय हो सकती है।वंदना राजवाड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री और दो बार के बैकुंठपुर विधायक भइयालाल राजवाड़े की पुत्रवधु हैं और जिला पंचायत सदस्य रह चुके स्वर्गीय विजय राजवाड़े की पत्नी हैं, वंदना राजवाड़े पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े की उत्तराधिकारी बतौर चुनाव में दावेदारी करेंगी और इसीलिए उनका क्षेत्र भ्रमण बैकुंठपुर विधानसभा में जारी है यह चर्चा अब लोगों के बीच चल रही है।
सूत्रों की माने तो यह कहा जा रहा है कि 2023 में पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े को टिकट नहीं मिलेगा, उन्हें इस बात का आभस हो गया है जिस वजह से वह अपनी पुत्रवधू को मैदान में उतारने की तैयारी में तो नहीं? क्या होगा यह तो वक्त बताएगा पर इस समय अचानक वंदना रजवाड़े का सघन दौरा लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं सूत्रों का कहना है कि 2023 के लिए और पर्व मंत्री श्री राजवाड़े को टिकट मिलना मुश्किल है उन्हें दूसरे प्रत्याशी को ढूंढने की बात कही गई है कहीं दूसरा प्रत्याशी वंदना राजवाड़े तो नहीं होगी यह सवाल खड़ा हो रहा है?
पूर्व मंत्री के ही पदचिन्हों पर चलूंगी कहतीं हैं क्षेत्रजनों से वंदना राजवाड़े
वंदना राजवाड़े बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों से भेंट मुलाकात के दौरान एक बात अवश्य कहती हैं कि वह पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े के पदचिन्हों पर चलकर क्षेत्रजनों की सेवा करेंगी और उनके अनुरूप ही क्षेत्र के विकास के लिए अपना समर्पण प्रदान करेंगी।
विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा बेहतर तवज्जो,लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहीं हैं वंदना राजवाड़े
बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में जबसे वंदना राजवाड़े ने अपना क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम आरंभ किया है तभी से उन्हें क्षेत्रजनों की तरफ से बेहतर तवज्जो मिल रहा है और साथ ही उनकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है। पूर्व मंत्री भइयालाल की पुत्रवधु होने के नाते और उन्ही के पदचिन्हों पर चलने की बातों से लोगों को वंदना राजवाड़े के प्रति एक नेतृत्व के तौर पर उत्सुक देखा जा रहा है और ऐसा आभास हो रहा है कि लोगों को वंदना राजवाड़े की बातों पर विश्वास हो रहा है और वह उनके बातों पर सहमत दिखाई दे रहें हैं।
भाजपा के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आईं हैं वंदना राजवाड़े
पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े की पुत्रवधु भाजपा के लिए बैकुंठपुर विधानसभा में बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आईं हैं,बैकुंठपुर विधानसभा में भइयालाल राजवाड़े का जनाधार साथ ही उनके प्रति लोगों का विश्वास अभी कायम है और ऐसे में यदि उनकी पुत्रवधु आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी होतीं हैं भाजपा से तो भाजपा को फायदा हो सकता है ऐसा जानकारों का भी मानना है।
महिलाओं के बीच खासी लोकप्रिय हो रहीं हैं वंदना राजवाड़े
बैकुंठपुर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण के दौरान वंदना राजवाड़े को महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। वंदना राजवाड़े भी बड़ी सहजता और शालीनता से लोगों से मुलाकात कर रहीं हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर उनको निराकरण के लिए आश्वस्त कर रहीं हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply