अम्बिकापुर, 18 जून 2022(घटती-घटना)। शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप अमर इलेक्ट्रॉनिक में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित चार हजार रुपये नगदी पार कर दिया। इसकी जानकारी सुबह दुकान खोलने पर दुकान के संचालक आशीष यादव को मिली, उन्होंने इसकी सूचना बस स्टैंड में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में दी। बस स्टैंड में तैनात पुलिस ने उन्हें तत्काल कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक आशीष यादव ने कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
