अम्बिकापुर, 18 जून 2022(घटती-घटना)। अंबिकापुर के राजीव भवन में नवनियुक्त किसान मोर्चा कमेटी के जिला अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे किसान कांग्रेस कमेटी ने एक अहम जवाबदारी दी है जिसमें किसानों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके इस पर पूरा ध्यान रखूंगा। वही खरीफ और रबी फसल के लिए किसानों को होने वाली खाद और युरिया की किल्लत से निजाद दिलाये जाना और उनके मेहनत के सम्पूर्ण धानों को खरीदी करवाये जाना मेंरे पहली प्राथमिकता होगी ये बात नवनियुक्त किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा नें राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारो से चर्चा के दौरान कही उन्होंने आगे बताया कि वे खुद भी किसान है और किसानों को आने वाली समस्या से अवगत है और उनकी पहली प्राथमिकता भी यही होगी कि वे किसानों को आने वाली विभिन्न समस्याओं से निजात दिला सकें।
