पटना@हमारे नेताओ पर उपद्रवियो ने हमला बोला और पुलिस देखती रही…

Share


‘अग्निपथ’ पर बवाल के बीच बीजेपी ने सीधे नीतीश को घेरा
पटना, 18 जून 2022। केद्र की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर बिहार मे बवाल जारी है। इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष सजय जायसवाल ने कहा कि बिहार मे सुनियोजित ढग से केद्र की श्रेष्ठ योजना को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा। इसमे कुछ युवाओ को बरगलाया जा रहा। अफवाह उड़ाया जा रहा कि सेना मे नौकरियो को कम किया जा रहा ये बिल्कुल झूठ है। सजय जायसवाल ने आरोप लगाया कि खास एजेडे के तहत बिहार को तबाह करने की साजिश की जा रही है। विरोधी दलो की ओर से छात्रो को भड़काया जा रहा।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार मे तीन दिनो से जारी हगामे के दौरान प्रशासन की भूमिका अच्छी नही रही। कही लाठीचार्ज नही किया गया। कही भी आसू गैस नही चलाए गए। पुलिस प्रशासन एक्टिव नही है। उन्होने आरोप लगाया कि एक खास पार्टी के दफ्तर को जलाया गया और प्रशासन मौन रही। मधेपुरा मे बीजेपी कार्यालय को जलाया गया और 300 पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर देखते रहे। इस तरह जो बिहार मे हो रहा है वह पूरे देश मे कही नही हो रहा। बीजेपी ने एक तरह से सीएम नीतीश कुमार का नाम लिए बिना ही कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है।
बिहार मे बीजेपी को टारगेट किया जा रहा…प्रशासन मौन है
सजय जायसवाल ने कहा कि बिहार मे बीजेपी को टारगेट किया जा रहा और प्रशासन मौन है। उन्होने बताया कि डीजीपी और गृह सचिव से बात हुई। बिहार मे सुनियोजित ढग से साजिश की गई। प्रशासन की भूमिका अच्छी नही रही, पुलिस प्रशासन एक्टिव नही है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे युवाओ को एक बार अग्निपथ और अग्निवीर के बारे मे जानना चाहिए। किसी को कोई दिक्कत है तो अपनी बात कह सकते है। सासद लोक सभा मे इसको उठा सकते है।
किसी के बहकावे मे ना आए- सजय जायसवाल की युवाओ से अपील
सजय जायसवाल ने अपने आवास पर हुए हमले को लेकर कहा कि उनके घर को उड़ाने की साजिश थी। उन्होने उपद्रवियो पर एक्शन नही लेने को लेकर पुलिस प्रशासन को घेरा है। कहा कि इस मामले मे जैसी कार्रवाई प्रशासन को करनी चाहिए थी, वैसे नही की गई है। वही युवाओ से अपील मे कहा कि वो किसी भी बहकावे मे ना आए।
अग्निपथ को लेकर बिहार बद के दौरान जमकर बवाल
केद्र की अग्निपथ योजना के विरोध मे शनिवार को बुलाए गए ‘बिहार बद’ के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला। जहानाबाद, अरवल और पटना से सटे मसौढ़ी स्थित तारेगना स्टेशन उपद्रवियो ने ताडव मचाया। शनिवार सुबह ही शरारती तत्व सक्रिय हो गए और जहानाबद मे एक खड़ी बस और ट्रक मे आग लगा दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टेहटा थाना इलाके मे उपद्रवियो ने खड़ी एक बस मे आग लगा दी। एक ट्रक भी इस आग की चपेट मे आकर खाक हो गई। अरवल मे एबुलेस को निशाना बनाया गया, जिसमे महिला मरीज घायल हो गई। वही तारेगना (मसौढ़ी) रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियो ने कई गाडि़यो को निशाना बनाया और फायरिग भी की। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिग करते हुए हालात को सभालने की कोशिश की।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply