Breaking News

पाकिस्तानी साइकिलिस्ट लेंगे एशियाई चैम्पियनशिप में भाग, भारत से कब मिलेगा वीजा?

Share

कराची एजेंसी 18 जून 2022  भारतीय दूतावास से वीजा मिलने के बाद पाकिस्तानी साइकिलिंग टीम के सात सदस्य एशियाई एलीट और जूनियर साइकिलिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान साइकिलिंग महासंघ के महासचिव मोआज्जम खान खैर ने बताया ,‘‘ हमारी टीम में पांच साइकिलिस्ट और दो अधिकारी हैं जो वाघा सीमा के जरिये कल रवाना हो गए।’’

उन्होंने कहा कि पीसीएफ के एक अधिकारी को भी दल के साथ जाना था लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला। चैम्पियनशिप शनिवार को दिल्ली में शुरू हुई। पाकिस्तानी साइकिलिस्ट 19 जून से होने वाली स्पर्धाओं में उतरेंगे। यह चैम्पियनशिप ओलंपिक क्वालीफायर है और कोरोना महामारी के बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट है। इसमें काफी रैंकिंग प्वाइंट मिलेंगे।

अस्वीकरण: घटती-घटना ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Share

Check Also

नयी दिल्ली@तेरी जीत मेरी जीत,तेरी हार मेरी हार,ऐसा अपना प्यार…

Share जीत के बाद कुछ इसी तरह से रोहितऔर विराट ने टी 20 क्रिकेट से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!