कोरबा@जहां जलस्त्रोत नहीं वहां बनाया पानी टँकी

Share

-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 17 जून 2022(घटती-घटना)।
जामबहार पंचायत में जहां जल का स्रोत ही नहीं है, वहां पानी की टंकी बना दी गई है। यह टंकी सफेद हाथी की तरह साबित हो रही है। जब रामपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर अपने जनसंपर्क के दौरान समूह की महिलाओं से मिलने रुकबहरी पहुंचे तो उनके संज्ञान में यह बात लाई गई। इस दौरान जामबहार की उपस्थित सभी महिलाओं ने एक ही समस्या पूर्व विधायक को बताई कि यहाँ पानी टंकी तो बना दिया गया है लेकिन धरती में पानी का स्रोत नहीं ढूंढा गया। जहां टंकी है वहां पानी का स्रोत नहीं है जिससे टँकी किसी काम की नहीं है। विधायक ने बताया कि जामबहार में पानी का समस्या नीचे पानी नहीं होने की वजह से है, इसे प्रशासन और शासन स्तर पर चर्चा कर समस्या का समाधान किया जाएगा। उपस्थित महिलाओं का कहना था कि बरसात के दिनों में हम पानी की समस्या को भूल जाते हैं लेकिन बरसात के बाद पानी का समस्या जस की तस बनी रहती है। श्यामलाल कंवर ने आश्वश्त किया है कि जामबहार पंचायत की जल संबंधी समस्या का समाधान वे हर हाल में कराएंगे। सरपंच पति शनि मंझवार ने श्री कंवर को बताया कि पानी की समस्या का समाधान कहीं और से पानी पाइप के द्वारा लाने से ही संभव हो पाएगा। इसके लिए विधायक ने कहा कि प्रशासनिक उच्च अधिकारियों से चर्चा कर प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भेज कर वे पहल करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक के साथ नासिर खान, गोपी सारथी, कुसुवा भी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply