अम्बिकापुर@सर्पदंश से युवक की मौत

Share


परिजन झाड़-फूंक के लिए पुलिस से मांगे शव
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 17 जून 2022(घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम महूडांड निवासी 28 वर्षीय युवती की मौत सर्पदंश से हो गई। मृतिका को स्वजन गुरूवार की रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे थे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र में दी गई थी, पुलिस ने शव को मर्च्युरी में रखवा दिया था। शुक्रवार को मृतिका का पोस्टमार्टम होना था, इसके पहले स्वजन झाडफ़ूंक के लिए बैगा को साथ लेकर अस्पताल पहुंच गए। इनके द्वारा पुलिस से झाडफ़ूंक कराने के लिए शव देने कहा गया, लेकिन पुलिस ने साफ मना कर दिया, जिससे इनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई।
जानकारी के मुताबिक महूडांड निवासी रोजा कुजूर पिता धनीराम कुजूर 28 वर्ष 16 जून की रात खाना खाकर अपनी मां मनेश्वरी के साथ सो रही थी। रात लगभग दो बजे रोजा को जहरीले सांप ने काटा। कुछ काटने का एहसास होने पर वह बगल में सो रही मां को बताई कि उसे कुछ काटा है। मनेश्वरी अपने बेटे रोहित कुजूर को उठाई, जब वह कमरे में पहुंचा तो बाएं हसिली के पास डंडा करैत सांप के काटने का पता चला। युवती को बोलेरो वाहन से लेकर वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंचे, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रिफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचते तक वह दम तोड़ चुकी थी। अस्पताल के चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र में दी थी। स्वजन शव को मर्च्युरी में रखवा दिए थे। सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम किया जाना था। पुलिस ने स्वजनों का बयान दर्ज करने की तैयारी में थी, इसके पहले स्वजनों ने पुलिस से साथ आए बैगा से झाडफ़ूंक कराने की बात कही। पुलिस इसके लिए राजी नहीं हुई और बिना समय गंवाए शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की समझाइश दी। फिर भी अंधविश्वास में पड़े स्वजनों को उम्मीद थी कि बैगा मर चुकी युवती के शरीर में जान वापस ला देगा। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply