Breaking News

अम्बिकापुर@स्कूलों में प्रवेश में आ रही दिक्कतों को लेकर अभाविप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 17 जून 2022(घटती-घटना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर ने स्कूल में प्रवेश को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराने ज्ञापन सौंपा। अभाविप के प्रदेश सह मंत्री निखिल मराबी ने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022 का प्रारंभ हो गया है, इसके साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था में लगातार कई प्रकार की गड़बड़ी सामने आ रही है। पूर्व में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किया गया, इसका अभाविप स्वागत करती है, लेकिन पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम स्कूल को स्वामी आत्मानंद विद्यालय का रूप देने के बाद यहां कक्षा नवमी तथा 11वीं में प्रवेश लेने से विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इन्कार किया जा रहा है। जहां प्रवेश ले भी रहे हैं वहां सीमित 50 सीटों पर प्रवेश ले रहे हैं, जबकि ऐसे शिक्षण संस्थाओं में प्रत्येक वर्ष 150 से 180 बच्चे कक्षा आठवीं की कक्षा पास कर रहे हैं। कलेक्टर ने इसका जल्द समाधान निकालने की बात कही है। वहीं अभाविप ने कहा है कि अगर इस समस्या को दूर करने जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान परिषद के प्रदेश सह मंत्री निखिल मराबी के साथ प्रदेश सोशल मीडिया के सह संयोजक विवेक तिवारी, नगर मंत्री अविनाश मंडल, सहमंत्री मुस्कान सिंह, संस्कृति त्रिपाठी, उज्ज्वल तिवारी, गोपाल सिंह, आर्यन गुप्ता, अभिषेक, राकेश गुप्ता, राहुल यादव, आलेख साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!