-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 17 जून 2022(घटती-घटना)। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ, जिला सरगुजा द्वारा शुक्रवार को घड़ी चौक से जनचेतना यात्रा की शुरुआत की गयी । नगर पालिक निगम प्रतिपक्ष के नेता प्रबोध मिंज द्वारा भाजपा का झंडा दिखाकर जनचेतना यात्रा की शुरुआत की । नगर निगम प्रतिपक्ष के नेता प्रबोध मिंज ने कहा की अम्बिकापुर शहर में पानी की विकराल समस्या है और लगातार जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है परन्तु ना तो अमृत मिशन से और न ही तकिया çफ़ल्टर प्लांट से लोगों को उपयोग हेतु पानी मिल पा रहा है । भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश मिश्र ने जनचेतना यात्रा के उद्देश्य में प्रकाश डालते हुए कहा की यह जनचेतना यात्रा आज से एक सप्ताह 23 जुलाई तक शहर के सभी वार्डो में घूम घूम कर कांग्रेस के घोषणा पत्र, विधायक अम्बिकापुर एवं महापौर नगर निगम के द्वारा शहर की जनता से किये गए वादों को याद कराएगी और वार्डों में नुक्कड़ के माध्यम से प्रिंट मीडिया के समाचारों को भी दिखाएगी जिससे उनका झूठ पुरे शहर के नागरिकों को फिर से याद आ सके साथ ही वार्ड की महिलाओं से पानी की समस्याओं के साथ अन्य समस्याओं को भी जानने का प्रयास कर आगे निराकरण कराने का प्रयास करेगी। कार्यक्रम में पार्षद आलोक दुबे, विकाश वर्मा (रिंकू), प्रेमानंद तिग्गा, सुशांत घोष, भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, भारत सिंह सिसोदिया, मधु चौदहा, वेदांत तिवारी, शानू कश्यप, नकुल सोनकर, निरंजन रॉय, विनय त्रिपाठी, आनंद सिंह, प्रमोद दुबे, गोलू यादव, रोहित कुशवाहा, दिनेश तिवारी, विशाल गिरी, विक्रम सोनी, आलोक खलखो, सर्वेश तिवारी, मनोज कंसारी, गणेश कश्यप एवं भाजपा के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
