अम्बिकापुर@ईडी की कार्रवाई के विरोध में जिला कांग्रेस दिया धरना,सौंपा ज्ञापन

Share

अम्बिकापुर@ईडी की कार्रवाई के विरोध में जिला कांग्रेस दिया धरना,सौंपा ज्ञापन
एक तानाशाह प्रधानमंत्री के द्वारा संविधानिक संस्थानों का किया जा रहा है लगातार दुरुपयोग
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 17 जून 2022(घटती-घटना)।
ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग कर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को परेशान किए जाने से आवेशित कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्र कि मोदी सरकार पर अंकुश लगाने की मांग की। राष्ट्रव्यापी आह्वान पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने वीडियो कॉल पर धरने को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि
बड़े संघर्षों के बाद देश को आजादी मिली,हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप मैं स्थापित हुए। आजादी के सिर्फ 75 वर्षो बाद ही देश में प्रजातांत्रिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है । एक तानाशाह प्रधानमंत्री के द्वारा संविधानिक संस्थानों का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। कुछ वर्ष पूर्व ईडी ने यह लिखित में दिया था की नेशनल हेराल्ड के मामले में किसी प्रकार की जांच किए जाने की आवश्यकता नहीं है।फिर भी इस षड्यंत्रकारी सरकार ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के लिए ईडी की जांच शुरू करा दी । राहुल गांधी से 3 दिनों से लगातार पूछताछ की जा रही है । दुर्भाग्य से देश की सत्ता ऐसे लोगों के हाथ लग गई है जो क्रूर व घटिया मानसिकता के हैं। विपक्ष मुक्त भारत चाहते हैं और देश में अपनी मनमानी चलाना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि राजस्थान के उदयपुर के मंथन शिविर में राहुल गांधी ने कहा था कि मैं किसी से नहीं डरता क्योंकि मैंने कोई भ्रष्टाचार कभी नहीं किया। दुर्भावना से पीडç¸त मोदी सरकार उनकी छवि को धूमिल करने के लिए ईडी के माध्यम से जांच के बहाने डराने की कोशिश कर रही है। पहली बार ऐसा हुआ है दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय को पुलिस घेर कर रखी है। वहां सांसद और वरिष्ठ नेताओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार हो रहा है । कार्यालय में कौन जाएगा यह सब पुलिस तय कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी, साम्प्रदायिकता दंगे जैसे मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार यह हथकंडे अपना रही है। जिसका हम पूरी दमदारीसे विरोध करेंगे। मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ.प्रीतम राम ने कहा कि झूठे वादे करके बनी यह सरकार केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है। नेशनल हेराल्ड अखबार का आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान रहा है।जब वह घाटे में आ गया था तो कांग्रेस के तमाम विधायकों ने चंदा देकर उसे ऋण मुक्त कराने की कोशिश की थी। उसमें किसी घोटाले की बात सोची भी नहीं जा सकती। औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग इस देश में यदि डरते हैं तो केवल गांधी परिवार से। ईडी तो बहाना है वह देश में ईडी के नाम से गांधी परिवार की छवि धूमिल करना चाहते हैं। राहुल गांधी का डर क्या होता है इन्होंने गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव में देखा है। संप्रदायिक ताकतों ने राहुल गांधी के ऊपर पत्थर चलाया स्याही, फेंकी तथा उन्हें प्रताडç¸त किया किंतु वह अकेले वहां भाजपा के लिए चुनौती बने रहे,वहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सिर्फ 19 सीटों का अंतर रहा । आज दिल्ली में आर एस एस के वर्कर पुलिस की वर्दी पहन कर कांग्रेस कार्यालय में गुंडागर्दी कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने कहा ईडी का मामला सरगुजा से भी जुड़ा हुआ है कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी जी ने परसा केते उदयपुर की खदान को बंद करने तथा पेड़ न काटने के संबंध में बयान दिया था । उसके बाद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने कार्यवाही कर दी । तत्पश्चात अडानी के इशारे पर ईडी के भूत को जिंदा किया गया है और राहुल जी को तंग किया जाने लगा। प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि कोई भी तानाशाह लंबे समय तक अपनी व मनमानी नहीं चला सका है।यह वैमनस्यता और विघटनकारी पैदा करने वाली ताकते हैं जो समाज में नफरत फैलाकर देश में वर्ग संघर्ष कराना चाहते हैं ।इनके खिलाफ मजबूती से जनता की आवाज बनकर उभरे राहुल गांधी की आवाज बंद करने की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि देश के हालात अत्यंत दयनीय हो गए हैं। आज केंद्र सरकार किसानों को यूरिया डीएपी खाद आदि उपलब्ध नहीं करा पा रही है ।पेट्रोल पंपों में डीजल व पेट्रोल भी खत्म होने वाला है ।महंगाई चरम स्थिति पर है बेरोजगार सड़क पर हैं इन सब मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार रोज नए-नए हथकंडे अपना रही है। ताजा उदाहरण सेना में भर्ती का अग्नि पथ है। देश का युवा सड़क पर संघर्ष कर रहा है। विनय शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। संचालन दुर्गेश गुप्ता तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया।धरना में विनय शर्मा,संध्या रवानी सैयद अख्तर हुसैन, अनूप मेहता ,आशीष वर्मा,इंद्रजीत सिंह धंजल, रियाजुल फिरदोसी, रजनीश सिंह, मदन जयसवाल. सतीश बारी,अशफाक अली,दिलीप धर,नुरुल अमीन, विनोद एक्का,नरेंद्र विश्वकर्मा ,शुभम जयसवाल, निखिल,पंकज शुक्ला, बाबू सोनी ,अमित तिवारी, अली सोहेल, मिथुन सिंह,आलोक सिंह, शकीला ,कलीम अंसारी ,अनिल सिंह ,मालती सिंह,आनंदी तिग्गा, अमितेश सिंह, आशीष जायसवाल, गीता श्रीवास्तव, अंजला केरकेट्टा,राकेश सोनी, रोशन कनौजिया ,आशू मिश्रा, शिवांशु गुप्ताआदि उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट का
गेट तोड़ घुसे कांग्रेसी
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को लोहे की जंजीर से बांध कर बंद किया गया था।100 से ज्यादा पुलिस के जवान रास्ता रोकने खड़े थे।आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह के आगे सारी तैयारी धरी रह गई। कांग्रेसियों ने धक्का देकर गेट की जंजीर तोड़ कर घुस गए।युवा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply