रायपुर@एक बार फिर से कुचला गया एनआरडीए किसान आदोलन

Share

एनआरडीए भवन के अदर धरने पर बैठे किसान,राकेश टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी
रायपुर, 17 जून 2022।
छाीसगढ़ मे 166 दिनो से चल रहे एनआरडीए आदोलन मे एक नया घटनाक्रम सामने आया है। 16 जून को एनआरडीए आदोलन मे लगे किसानो के तबू को फिर से प्रशासन ने उखाड़ दिया। बता दे कि अप्रैल के अतिम सप्ताह मे सरकार द्वारा गर्मी और लू का हवाला देते हुए एनआरडीए भवन के पास धरना कर रहे किसानो को जबरदस्ती वहा से हटा दिया गया था। इस दौरान उनके टेट तबू के सभी सामानो को जब जत भी कर लिया गया था। हालाकि किसान इससे डरे नही और उन्होने कायाबाधा मे अपना डेरा जमाया। जिसके बाद लगातार एनआरडीए प्रभावित किसान अपने नए ठिकाने पर धरना दे रहे थे। अब रायपुर प्रशासन के द्वारा नए धरना स्थल से भी उन्हे हटा दिया गया है और उनके सभी सामान जत कर लिए गए है। इस कार्रवाई के बाद किसानो मे भारी आक्रोश है।
एनआरडीए भवन मे धरने पर बैठे किसान
घटना के विरोध मे शुक्रवार शाम सभी प्रभावित किसान एनआरडीए भवन पहुँच गए। यहाँ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इसके बाद लगभग 150 किसान एनआरडीए भवन के अदर ही धरने पर बैठ गए है। वही बाकि किसानो को पुलिस ने बाहर ही रोक रखा है।
काग्रेस सरकार का किसान विरोधी चेहरा आया सामने
घटना के बाद नई राजधानी प्रभावित किसानो के नेता रुपेन लाल चद्राकर ने मीडिया के नाम एक सदेश जारी करते हुए कहा कि “नई राजधानी प्रभावित किसानो के द्वारा दोबारा धरना देने के लिए बनाए गए छायादार झोपड़ी को प्रशासन के द्वारा बिना किसी सूचना के फिर से तोड़ दिया गया है। इससे काग्रेस सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है। घटना से आक्रोशित किसान एक बार फिर आदोलन की राह पर लामबद होने जा रहे है।
राकेश टिकैत ने दी चेतावनी
इस घटना की गूज हरिद्वार मे चल रहे किसान कुभ तक पहुच गई। जहा राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी भी दे डाली। राकेश टिकैत ने अपने बयान मे कहा है कि “16 जून को हुई यह घटना बहुत निदनीय है। हम फिर से धरना वही देगे। उन्होने किसानो को यह सलाह दी कि वह बिना समझौते के, बिना मुआवजे के धरने से नही हटे। बरसात का मौसम आने वाला है उस अनुसार वे अपनी पूरी तैयारी करके फिर से धरना स्थल पर पहुचे। अगर प्रशासन के द्वारा उन्हे हटाने का प्रयास किया जाए तो वह शासकीय भवनो मे ही घुसकर धरना प्रदर्शन करे।
रूपेन चद्राकर ने लिखा सीएम को पत्र
छाीसगढ़ मे नई राजधानी प्रभावित किसान सघ के नेता रूपेन चद्राकर ने मुख्यमत्री के नाम एक पत्र लिखा है। इस पत्र मे उन्होने तल्ख अदाज मे लिखा है कि “आज तक पूर्व की सरकार ने कभी उनके कार्यकाल मे एक बार भी हमारे आदोलन के पडाल को नही उखाड़ा न ही उसकी जती की। आज अपने आपको किसान का बेटा कहने वाले काग्रेस की भूपेश सरकार किसानो के सारे सामान दो बार तोड़ कर चुकी है। किसानो के साथ भी बर्बरता हुई है। और घटना के बाद आप (मुख्यमत्री) फोन नही उठा रहे है।
इसके साथ ही चद्राकर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, गाव मे एक भी मुस्लिम नही होने के बाद भी उनके कब्रिस्तान और खेल मैदान के लिए क्रमशः 0.75 और 0.50 एकड़ जमीन सरकार ने दी है। इससे अधिक जमीन पर भी कई स्थानो पर कजा है। वे कजे अवैध नही है लेकिन नया रायपुर के किसान मात्र 5 डिसमिल जमीन पर जो धरना कर रहे है वह मच अवैध घोषित कर दिया जाता है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply