रायपुर@डीपी मे मत्री का फोटो लगाकर माग रहा था पैसा

Share

टीएस सिहदेव ने कराई एफआईआर दर्ज
रायपुर, 17 जून 2022।
छाीसगढ़ के स्वास्थ्य एव वाणिज्यकर मत्री टीएस सिहदेव ने व्हाट्सएप के माध्यम से उनके नाम और फोटो लगाकर मोबाइल नबर से विभागीय अधिकारियो से पैसे मागने वाले के खिलाफ राजधानी के सिविल लाइन थाना मे एफआईआर दर्ज कराई है।
शातिर ठग ऐसे कर रहे थे ठगी
जानकारी के मुताबिक, शातिर ठगो ने 7976620188 एव 8369687927 नबर से टीएस सिहदेव के फोटो का लगाकर विभागीय अधिकारियो को भ्रामक सदेश भेजकर अमेजन-पे (्रद्वड्ड5शठ्ठ क्कड्ड4) गिफ्ट कार्ड के माध्यम से पैसो की माग कर रहे थे। वाणिज्यिक कर विभाग मे पदस्थ वाणिज्यकर उपायुक्त हेमत सिन्हा, तरुण किरण और राज्य कर अधिकारी नरेश हुर्रा ने पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य मत्री को दी, जिसके बाद थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दी गई है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि कैबिनेट मत्री टीएस सिहदेव ने अज्ञात ठगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शातिर अज्ञात ठगो ने मत्री के नाम का दुरुपयोग कर विभागीय अधिकारियो से पैसो की माग कर रहे थे। प्रार्थी की शिकायत पर धारा 417, 419, 420, 469 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply