यावर@सपçा को लेकर छिड़ा सग्राम

Share

:नाले मे गिरी करोड़पति घर की महिलाए
यावर, 17 जून 2022। राजस्थान के अजमेर स्थित यावर मे प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनो पक्षो की चार महिलाए भी एक-दूसरे से भिड़ गई. हालात ऐसे बने कि आपस मे लड़ते-भिड़ते चारो पेट्रोल पप के बाहर से गुजर रहे नाले मे जा गिरी. कीचड़ के बीच भी उनकी हाथापाई जा रही और एक-दूसरे के बाल पकड़कर लड़ती रही. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने लड़ाई को शात कराया और दोनो पक्षो को थाने लेकर पहुची.
शहर के टाटगढ़ रोड स्थित नायरा पेट्रोल पप पर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच यह सघर्ष हुआ. इस लड़ाई मे दोनो पक्षो की महिलाए भी कूद गई और मारपीट करते हुए पेट्रोल पप के बाहर से गुजर रहे एक नाले मे जा गिरी. बदबू और गदगी भरे नाले मे भी दोनो एक-दूसरे के बाल पकड़कर लड़ती रही. इस दौरान एक पक्ष का एक युवक नाले मे कूद गया और एक महिला से साथ मारपीट करने लगा. यह देख दूसरे पक्ष के आदमी ने भी नाले के ऊपर से उक्त युवक पर जमकर लातो से प्रहार करना शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगो ने बीच-बचाव किया और नाले मे गिरी महिलाओ को बाहर निकाला.
उधर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुची सिटी थाना पुलिस ने दोनो पक्षो के लोगो को थाने लेकर पहुची. जहा पर दोनो पक्षो की और से एक दूसरे के खिलाफ शिकायते दी गई है. पुलिस शिकायतो के बारे मे मामले की जाच कर रही है.।
सिटी थानाधिकारी सुरेद्र सिह जोधा ने बताया कि नायरा पेट्रोल पप मालिक नरेद्र कुमार आर्य और उसके परिवार की एक विधवा सगीता कुमावत के बीच सपति को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर गुरुवार शाम परिवार के लोग आपस मे भिड़ गए. इस झगड़े मे दोनो पक्षो के लोग घायल भी हुए है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाच कर रही है.
बताया जा रहा है कि बीते दिनो पहले भी एक सामाजिक कार्यक्रम मे पेट्रोल पप मालिक के साथ दूसरे पक्ष ने मारपीट कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो को पाबद भी किया. लेकिन एक बार फिर दोनो पक्षो मे विवाद हो गया. इस बार सारा घटनाक्रम पेट्रोल पप के नजदीक हुआ, जहा सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जाच कर रही है.


Share

Check Also

सूरत@ हीरा कारखाने के वाटर कूलर में मिलाई सल्फास

Share पानी पीने से 150 कारीगरों की बिगड़ी तबीयत; हड़कंप मचासूरत ,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply