एंटरटेनमेंट डेस्क 17 जून 2022। ‘वेनम’ फ्रेंचाइजी के मुख्य अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आगामी फिल्म की स्क्रिप्ट की झलक साझा कर फैंस को उत्साहित कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स अपने दर्शकों के लिए सूपरहीरोज की धमाकेदार कहानियां पेश कर रहा है। ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ के बाद वह अगले महीने थॉर फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त ‘थॉर: लव एंड थंडर’ लाने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म के लिए लोगों का उत्साह अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि सोनी पिक्चर्स की फ्रेंचाइजी के लीड एक्टर ने उसके अगले पार्ट का संकेत दे दिया है। दरअसल, सोनी की ‘वेनम’ फ्रेंचाइजी के मुख्य अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आगामी फिल्म की स्क्रिप्ट की झलक साझा कर फैंस को उत्साहित कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
पोस्ट साझा कर दी फिल्म की जानकारी
‘वेनम’ सीरीज के मुख्य अभिनेता टॉम हार्डी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर फ्रेंचाइजी की आने वाली तीसरी फिल्म के बारे बताया। फिल्म की स्थिति को बताते हुए टॉम ने फिल्म की स्क्रिप्ट के कवर फोटो को अपलोड किया और अपने फैंस को बताया की फिल्म पर पहले से ही काम चल रहा है। तस्वीर में वेनम का एक कार्टून डूडल बना हुआ है, जिसमें उसकी जीभ बाहर निकली हुई है। डूडल के नीचे, पेज पर लिखा है, “स्टोरी बाय टॉम हार्डी एंड केली मार्सेल।” दरअसल, मार्सेल स्क्रिप्ट के लेखक हैं। हालांकि, इस कवर पेज से फिल्म की कहानी या उसके नाम का भी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह फैंस के लिए इस बात की पुष्टि है कि जल्द ही बड़े पर्दे पर हमें ‘वेनम 3’ देखने को मिलेगी।
ब्लॉकबस्टर थे पिछले दोनों पार्ट
इस पोस्ट यह भी साफ हो गया है कि टॉम हार्डी इस फिल्म से अपने किरदार में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि एंडी सर्किस ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे या नहीं। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई , जिसने समीक्षकों के नेगेटिव रिव्यू के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसका दूसरा पार्ट 2021 में ‘वेनम: लेट देयर बी कार्नेज’ के रूप में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ के बाद इसे अब एमसीयू में गिना जाने लगा है।