जुरासिक वर्ल्ड हफ्ते की फिल्म नं. वन, मेजर पर भारी पृथ्वीराज, भूल भुलैया ब्लॉकबस्टर

Share

ब्यूरो, मुंबई 17 जून 2022 बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों का पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों में मुख्य मुकाबला ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमानियन’, ‘777 चार्ली’ और ‘जनहित में जारी’ के बीच रहा। उससे पहले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का कलेक्शन फिल्म ‘मेजर’ से ज्यादा रहा, लेकिन बजट की तुलना में फिल्म ‘मेजर’ मुनाफे में दिख रही है। इनके साथ रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘विक्रम’ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में डबल सेंचुरी मार चुकी है। घरेलू मैदान पर भी उसका दोहरा शतक तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को पूरा होता दिख रहा है। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्ते पूरे हुए और इसके मेकर्स अब इसके 200 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचने का इंतजार करने लगे हैं।

‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ ब्यूरो, मुंबई

टॉप 10 से चूकी ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमानियन’
हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमानियन’ ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सारी भाषाओं को मिलाकर करीब 46.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग शानदार रही थी और इसने भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की बेस्ट 10 ओपनर्स में सातवें स्थान पर कब्जा भी जमाया। लेकिन, फिल्म की पकड़ रविवार को बाद से बॉक्स ऑफिस पर लगातार ढीली होती गई। सोमवार को रविवार के मुकाबले 73 फीसदी से भी ज्यादा गिरी इस फिल्म ने सप्ताह खत्म होते होते 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया।

777 चार्ली – फोटो ब्यूरो, मुंबई

‘777 चार्ली’ बनी नंबर दो
अभिनेता रक्षित शेट्टी की जानवर औऱ इंसान के प्रेम पर आधारित फिल्म ‘777 चार्ली’ बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में नंबर दो पर रही। इस कन्नड़ फिल्म के हिंदी संस्करण से अच्छे कलेक्शन की काफी उम्मीदें रहीं, लेकिन इसे रिलीज करने वाली कंपनी यूएफओ फिल्म्स ने इसके हिदी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार पर कुछ भी खर्च नहीं किया। छोटे शहरों के लोगों को तो अब भी पता नहीं है कि कोई इतनी अच्छी फिल्म उनके नजदीकी शहर में लगी हुई है। फिल्म ने पहले हफ्ते में सारी भाषाओं को मिलाकर करीब 38.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

जनहित में जारी – मुंबई

जनहित में जारी’ का अहित हो गया

निर्देशक जय बसंतू सिंह की डेब्यू फिल्म ‘जनहित में जारी’ को देखने सिनेमाघरों तक आए ही नहीं। एक अच्छी फिल्म में कोई भी कौतुक न होने और फिल्म की कहानी में बड़े परदे जैसा कुछ भी विस्मित कर देने वाला ना होने के चलते फिल्म ‘जनहित में जारी’ पहले हफ्ते में सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये ही कमा सकी है। फिल्म के निर्माता राज शांडिल्य को इस फिल्म से काफी उम्मीदें रही हैं। अब सुना है वह अपनी पिछली हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वेल बनाने जा रहे हैं।

मेजर – फोटो : ब्यूरो, मुंबई

दूसरे हफ्ते का ‘मेजर’

अदिवि शेष की बायोपिक फिल्म ‘मेजर’ ने पहले हफ्ते में 32.04 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको हैरान कर दिया था। फिल्म ने हिंदी में भी 7.64 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म अपना जोश बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सकी। हिट फिल्मों का कलेक्शन आमतौर पर दूसरे हफ्ते में पहले हफ्ते के कलेक्शन के 50 फीसदी के आसपास रहता है लेकिन फिल्म दूसरे हफ्ते में पहले हफ्ते का एक चौथाई कलेक्शन भी नहीं कर सकी है। फिल्म का दो हफ्तों का कुल कलेक्शन करीब 39 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

सम्राट पृथ्वीराज – फोटो ब्यूरो, मुंबई

‘सम्राट पृथ्वीराज’ का पराभव

यशराज फिल्म्स की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘बंटी और बबली 2’, ‘जयेशभाई जोरदार’ में अपना नाम जोड़ने वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने पहले हफ्ते की तरह ही दूसरे हफ्ते में भी अपने साथ रिलीज हुई फिल्म ‘मेजर’ से ज्यादा कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 55.05 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन करीब 16 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद गुरुवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक की जा रही है। फिल्म का दो हफ्तों का कलेक्शन करीब 66.50 करोड़ रुपये है जो इसकी लागत 300 करोड़ रुपये के मुकाबले कुछ नहीं हैं।

कमल हासन की फिल्म विक्रम – फोटो ब्यूरो, मुंबई

विक्रम’ की डबल सेंचुरी

‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘मेजर’ के साथ रिलीज हुई निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म ‘विक्रम’ का भी दूसरा हफ्ता पूरा हो गया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 143.95 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। फिल्म का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन मिलाकर इसका घरेलू कलेकशन 196.07 करोड़ रुपये हो गया है। वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में डबल सेंचुरी मार चुकी फिल्म ‘विक्रम’ शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी डबल सेंचुरी मार सकती है।

भूल भुलैया 2 – फोटो : मुंबई

साल की पहली रीयल हिट

और, विवादास्पद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ग्रुप बुकिंग्स के चलते मिली कामयाबी को छोड़ दें तो निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ साल की पहली असली हिट हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने बीते हफ्ते 175 करोड़ रुपये की शानदार कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म ने पहले हफ्ते में 92.07 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 49.70 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 21.40 करोड़ रुपये कमाए थे।


Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply