3 बच्चो के सिर से उठा पिता का साया, मुआवजे की गुहार लगा रहे मासूम और परिवार
धरसीवा, 16 जून 2022। रायपुर बिलासपुर राजमार्ग पर धरसीवा के पास स्थित फार्च्यून भ्रूभ् मे हादसे मे एक श्रमिक की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को न देकर शव सीधे मेकाहारा ले जाकर रख दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस फैक्ट्री मे आए दिन हादसे होते रहते है, लेकिन प्रबधन कान दाबे बैठा रहता है. 1 साल मे ये तीसरी मौत है. सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे है.
इस हादसे से तीन मासूम बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया. उचित मुआवजा, पेशन और नैकरी की परिजन माग कर रहे है. हालाकि यह घटना बुधवार 15 जून की सुबह की है, लेकिन घटना के बाद कपनी प्रबधन ने मृतक का शव मेकाहारा मर्च्यूरी मे रखवा दिया था.
स्थानीय स्तर पर किसी को घटना की जानकारी नही हुई थी. बुधवार शाम जब धरसीवा टीआई शिवेद्र सिह राजपूत से फार्च्यून फैक्ट्री मे कोई घटना हुई, क्या यह पूछने पर उन्होने बताया कि उन्हे कोई सूचना नही मिली है.
फार्च्यून फैक्ट्री मे कार्यरत श्रमिक बिदालाल गुप्ता के तीन बच्चे है. वह बिरगाव के शातिनगर मे अपनी पत्नी और बच्चो के साथ रहता था. बिदालाल रोज की तरह काम पर गए. जहा अचानक काम के दौरान हादसे मे उनकी मौत हो गई. हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नही मिल सकी है.
25 लाख मुआवजा और नौकरी की माग
बिन्दालाल गुप्ता की मौत से उनके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. अब जो गया वह तो वापस नही आएगा कम से कम तीनो बच्चो की परवरिश ठीक ढग से हो इसके लिए मृतक के परिवारजनो के साथ बिरगाव मे उनके शुभचितक उचित मुआवजा 25 लाख रुपये ओर परिवार के एक सदस्य को नौकरी और पेशन की माग कर रहे है. माग पूरी नही होने पर फौक्ट्री के सामने आकर प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है.
