रायपुर@राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन मे शामिल टीमो का मुख्यमत्री ने किया सम्मान

Share


रायपुर, 16 जून 2022। देश के इतिहास मे सबसे बड़े और सबसे लबे समय तक चलने वाले बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन ऑपरेशन राहुल मे शामिल बचाव दल का आज मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने सम्मान किया और बधाई दी। सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यमत्री निवास मे किया गया था। इस मौके पर मुख्यमत्री भुपेश बघेल व अन्य मत्रियो के साथ ही जाजगीर कलेक्टर जितेद्र शुक्ला,पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, होमगार्ड्स सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
देख ही देखते देश व्यापी बना “ऑपरेशन रेस्क्यू राहुल”
बता दे कि जाजगीर-चापा जिले के पिहरीद ग्राम मे 11 वर्षीय राहुल साहू 10 जून की दोपहर करीब 2 बजे खेलते वक्त घर के नजदीक ही खुले बोरवेल के गड्ढे मे गिर गया था। जिसके बाद ये मामला धीरे धीरे सबके सज्ञान मे आने लगा और मुख्यमत्री के जानकारी मे आते ही रेस्क्यू के लिए टीम तैयार करने के निर्देश दिए थे। क्योकि राहुल ज़मीन से 60 फीट नीचे फसा हुआ था इसलिए भौगोलिक रूप से ये स्थिति रेस्क्यू के लिए बहुत विपरीत थी।
रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत मे जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, होमगार्ड्स सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। जिसके बाद देखते ही देखते ये रेस्क्यू ऑपरेशन प्रदेश से देश व्यापी हो गया और पुरे देश की नज़र इस ऑपरेशन पर टिक गयी थी।
बच्चे को बचाने के लिए मैं अपनी जान दे सकता था
104 घटे के अथक प्रयासो के बाद जब अततः राहुल को निकालने की बारी आई तो ऐसे शख्स की तलाश होने लगी थी जो उल्टा लटक कर आसानी से उस सुरग मे राहुल तक पहुच कर उसे सेफ्टी हार्नेस पहना कर अपने साथ बाहर ला सके। ऐसे मे अजरुल को इसके लिए चुना गया जो वह मजूद लोगो मे सबसे छोटा था। उसने बताया कि अदर कोई इस लिए नही जा सकता था क्यो की जगह कम थी। ऐसे मई सबसे छोटा था और मुझे भेजा गया।
इस मौके पर मुख्यमत्री ने अजरुल से पूछा कि जब उसे उल्टा लटका कर कुए मे भेजा गया तो क्या उसे डर नही लगा। इस पर अजरूल ने जवाब दिया कि “नही मुझे डर नही लगा। अगर बच्चे को बचाने के लिए मुझे अपनी जान देनी पड़ती तो मै वो भी दे देता।”
जिसके बाद वहा मौजूद सभी ने अजरूल के हौसले की सराहना करते हुए उसके लिए तालिया बजाई और मुख्यमत्री ने भी अजरुल के साहस के लिए उसे बधाई दी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply