नई दिल्ली, 16 जून 2022। चुनाव आयोग ने भारत के 16वे राष्ट्रपति के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही नामाकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। बता दे कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्?त हो रहा है, और 25 जुलाई तक नये राष्ट्रपति को कार्यभार सभालना होगा।
नामाकन के पहले ही दिन 11 उम्मीदवारो ने अपने नामाकल दाखिल किये। इनमे से एक को कागजात पूरे नही होने की वजह से खारिज कर दिया गया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्?मीदवार 29 जून तक नामाकन भर सकेगे और नामाकन पत्रो की जाच 30 जून को होगी। नामाकन वापस लेने की आखिरी तारीख 2 जुलाई है। वही जरुरी हुआ तो राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा, जबकि मतगणना के लिए 21 जुलाई की तारीख तय है।
