कोरबा@मरीजों से मिलने के लिए लागू होगा पास सिस्टम

Share

कोरबा16 जून 2022 (घटती-घटना)। कोरबा मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित हो रहे जिला अस्पताल कोरबा की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए काम करने की जरूरत महसूस की गई है और इस पर जल्द ही परिणाम दिखाई देंगे । लगातार हो रही चोरी और अन्य घटनाओं के मद्देनजर अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा की दिशा में काम करना सुनिश्चित किया है। अब यहां वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए लोगों को पास सिस्टम से गुजरना होगा। अस्पताल प्रबंधन इस बारे में योजना बनाने के साथ उसे अंजाम देने में लगा हुआ है। सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि यहां पर आए दिन हो रही चोरी और अन्य घटनाओं को कैसे रोका जाए। इसे लेकर प्रबंधन ने 24 और स्थानों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाना तय किया है। जबकि पहले से ही इतने कैमरा यहां पर लगे हुए हैं। दूसरे अस्पतालों की तरह यहां भी सुबह और शाम मरीजों से उनके परिजनों की मुलाकात के लिए समय निर्धारित किया गया है, लेकिन देखने को मिलता है कि कई मौकों पर वार्ड में भीड़ लग जाती हैं और इससे दिक्कतें होती हैं। इसलिए अब अस्पताल प्रबंधन विचार कर रहा है कि जल्द ही मरीजों से मिलने के लिए पास सिस्टम को जारी किया जाए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply