अम्बिकापुर@डॉयल 112 सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हर महीने किए जायेंगे पुरस्कृत

Share

अम्बिकापुर,16 जून 2022(घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं नोडल अधिकारी अतिपुअ डॉयल 112 विवेक शुक्ला के नेतृत्व में रक्षित केंद्र जिला सरगुजा के सभाकक्ष में डॉयल 112 के अधिकारी, कर्मचारियों, चालकों का मीटिंग लिया गया। जिसमें डॉयल 112 सेवा के उन्नयन एवं कार्य समीक्षा की जानकारी ली गई साथ ही ईआरव्ही वाहन का लोकेशन पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने संबंधित थाना, चौकी प्रभारी, डीपीसीआर, पुलिस नियंत्रण कक्ष को उसकी सूचना तत्काल देने, रिस्पांस टाइम सुधारने, किसी भी पीडç¸त को तत्काल सहायता पहुंचाने, जिले में संचालित डॉयल 112 आपातकालीन सेवा को सुचारू रूप से चलाने हेतु समस्त कर्मचारियों, ईआरव्ही वाहन चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा डॉयल 112 सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारी, ई आरव्ही वाहन चालकों को प्रतिमाह पुरस्कृत करने, ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन न करने हेतु निर्देश दिए गए। समय सीमा में इवेंट पर कार्यवाही करने, महिला, बच्चों और बुजुर्गों से संबंधित इवेंट को अति संवेदनशीलता से लेने, संदिग्ध परिस्थितियों में महिलाओं को आपातकालीन सेवा प्रदान करने के साथ उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने एवं ईआरव्ही में तैनात कर्मचारियों, चालकों को रिस्पांस टाइम में सुधार करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, सीतापुर एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना, डीपीसीआर डॉयल 112 प्रभारी एवं समस्त स्टाफ, टीपीएल प्रभारी राजेश पाठक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply